MP के पूर्व IAS वरदमूर्ति मिश्रा ने राजनीति में रखा कदम, अक्टूबर में करेंगे अपनी पार्टी की घोषणा, सभी 230 सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार
Edited By meena, Updated: 22 Sep, 2022 07:41 PM

पूर्व आईएएस अधिकारी वरदमूर्ति मिश्रा गुरुवार को इंदौर प्रेस क्लब में मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने बताया कि वे अक्टूबर में उनके नए राजनीति दल की घोषणा करेंगे। साथ ही उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में सभी 230 सीटों पर अपने प्रत्याशी को उतारेगी।
इंदौर(गौरव कंछल): पूर्व आईएएस अधिकारी वरदमूर्ति मिश्रा गुरुवार को इंदौर प्रेस क्लब में मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने बताया कि वे अक्टूबर में उनके नए राजनीति दल की घोषणा करेंगे। साथ ही उनकी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव में सभी 230 सीटों पर अपने प्रत्याशी को उतारेगी।

मिश्रा ने कांग्रेस और भाजपा दोनों की सरकारों को कोसा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में इन दोनों पार्टियों की सरकारें रही हैं लेकिन आज भी प्रदेश में स्वास्थ्य, शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर, कृषि, रोजगार के मामले में बहुत पीछे है। मिश्रा ने आंकड़े प्रस्तुत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार पर आज 3.12 लाख करोड़ का कर्ज है जबकि सरकार का कुल बजट ही 2.90 लाख करोड़ है। इससे बड़ी सरकार की कोई नाकाम नहीं हो सकती। उन्होंने कहा कि ब्यूरोक्रेसी के पास कोई विशेष अधिकार, शक्तियां नहीं बची। सारी शक्तियां राजनीति में आ गई है।
आज ब्यूरोक्रेसी पर बहुत ज्यादा राजनीतिक दबाव है। उन्होंने ये भी दावा किया कि कई प्रशासनिक अधिकारी उनके साथ जुड़ने को तैयार हैं। प्रदेश में अब तक कांग्रेस-भाजपा का ही वर्चस्व रहा है और तीसरा मोर्चा यहां ज्यादा प्रभावी नहीं रहा। यहां तक कि आम आदमी पार्टी भी ज्यादा प्रभावी नहीं है। बावजूद इसके मिश्रा नई पार्टी बनाने जा रहे हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आप पार्टी से उनकी कोई चर्चा नहीं हुई है। मीडिया से चर्चा के दौरान इंदौर प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरविंद तिवारी और महासचिव हेमंत शर्मा सहित प्रेस क्लब के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे।
Related Story

बेलगाम ‘वर्मा’ पर मोहन का कहर! सभी पदों से हटाया, केंद्र को भेजा बर्खास्तगी का प्रस्ताव। मुश्किल...

MP की राजनीति में बड़ी हलचल, कांग्रेस के 3 दिग्गज विधायकों को कोर्ट से नोटिस,झूठा पाया गया दावा

IAS संतोष वर्मा का एक और बयान आया सामने, दूसरे बयान ने आग में डाला घी...जमकर हो रहा वायरल

IAS संतोष वर्मा का एक और विवादित बयान,बोले- SC-ST के बच्चों को सिविल जज बनने से रोक रहा High Court

ब्राह्मण बेटियों पर बयान देने वाले IAS संतोष वर्मा पर होगी कार्रवाई! CM मोहन ने का वादा, जानें क्या...

MP में स्वास्थ्य विभाग की भर्ती में बड़ा खेल, बिना इटंरव्यू, बिना मेरिट रख लिए 445 कर्मचारी, चुपचाप...

Bhopal में ब्राह्मण समाज का उग्र प्रदर्शन, IAS संतोष वर्मा पर FIR की मांग तेज, कार्रवाई के लिए...

IAS संतोष वर्मा पर कार्रवाई पर भड़के दामोदर यादव, बोले- सरकार एक वर्ग विशेष को दबाना चाहती है,...

IAS संतोष वर्मा के ताजा बयान भड़कीं महाकुंभ की वायरल साध्वी हर्षा रिछारिया, कहा- तो फिर भारत में...

MP में बड़ी कार्रवाई! एक साथ 30 शिक्षकों पर गिरी गाज, नोटिस जारी