Edited By Devendra Singh, Updated: 28 Jun, 2022 04:11 PM

मध्य प्रदेश के विदिशा में एक युवती को जलाने के प्रयास का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
विदिशा (अभिनव चतुर्वेदी): मध्य प्रदेश के विदिशा से युवती पर पेट्रोल (petrol) डालकर उसे आग जलाने की कोशिश का मामला सामने आया है। सोमवार देर शाम सिविल लाइन थाना (civil line police station) इलाके के सुभाष नगर (subhash nagar) में रहने वाली एक युवती के घर उसी के गांव का युवक अमित राय नशे की हालत में पहुंचा। यहां आरोपी ने युवती और उनके परिजनों से बात करने की कोशिश की। लेकिन उसके परिजनों ने आरोपी से बात करने से साफ इनकार कर दिया।
हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज
इस बात से नाराज अमित राय और उनके तीन अन्य साथियों गौतम अहिरवार, नितिन अहिरवार और रितिक अहिरवार ने बोतल में पेट्रोल भरकर मधु और उसके घर पर छिड़ककर आग लगा दी। समय रहते आग पर काबू कर लिया गया। सिविल लाइन थाना प्रभारी योगेंद्र दांगी ने बताया कि जिसके बाद पीड़ित युवती की शिकायत पर चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है और मेडिकल कराने के बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया।