कटनी में कुएं में बेहोश हुए चार युवकों की मौत, एक की मदद के लिए उतरे थे तीन लोग

Edited By Himansh sharma, Updated: 26 Jul, 2024 10:26 AM

four youths died in a well in katni

जुहली गांव में मोटर निकालने के लिए एक युवक कुएं में उतर गया था

कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एनकेजे थाना क्षेत्र में आने वाले जुहली गांव में मोटर निकालने के लिए एक युवक कुएं में उतर गया था, जिसको बचाने के लिए तीन अन्य किसान भी कुएं में उतर गए और जहरीली गैस की चपेट में आने से चारों बेहोश हो गए थे। सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई थी। यहां पर एक घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया और युवकों को बाहर निकल गया और अस्पताल भेजा गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 


एनकेजे थाना पुलिस का कहना है कि यह पूरी घटना जुहली गांव की है, यहां पर एक युवक कुएं में उतरने के बाद बेहोश हो गया था। जिसको बचाने के लिए तीन अन्य युवक कुएं में उतरे और तीनों बेहोश हो गए चारों युवकों को जिला प्रशासन के सहयोग से रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला है।

PunjabKesari
जिला चिकित्सालय भेजा गया यहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। आशंका जताई जा रही है की कुएं के अंदर ऑक्सीजन की कमी हो गई होगी एनकेजे जिला प्रशासन के सहयोग से रेस्क्यू टीम ने सभी को बाहर निकाला और जिला चिकित्सालय भेजा गया, यहां डॉक्टरों ने सभी को मृत घोषित कर दिया बताया जा रहा है कि कुएं के अंदर ऑक्सीजन की कमी थी और दम घुटने से चारों की मौत हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!