एम पी एग्रो की सामग्री नहीं मिलने से किसानों का प्रदर्शन, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

Edited By meena, Updated: 26 Sep, 2019 04:20 PM

fury among farmers due to non availability of mp agro

सिवनी जिले में अपनी मांगों को लेकर लखनादौन के किसानों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है और भूख हड़ताल पर बैठ गए है। किसानों का कहना है कि विशेष केन्द्रीय सहायता के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2017-18 के दौरान 7 विकास खण्डों के 574 गरीब किसानों को 30...

सिवनी(ब्यूरो): सिवनी जिले में अपनी मांगों को लेकर लखनादौन के किसानों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल लिया है और भूख हड़ताल पर बैठ गए है। किसानों का कहना है कि विशेष केन्द्रीय सहायता के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2017-18 के दौरान 7 विकास खण्डों के 574 गरीब किसानों को 30 हजार की शासकीय राशि मंजूर हुई थी। ताकि वे फसलों के लिए विद्युत पंप एवं अन्य सामग्री क्रय कर सके। लेकिन जनपद एवं एमपी एग्रो की मिलीभगत से आज तक योजना की सामग्री नहीं मिल पाई है।

PunjabKesari

इसी मामले की जांच एवं सरकार द्वारा किसानों के साथ किये जा रहे अन्याय के विरोध में किसान अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए थे। वहीं मांगे जल्द पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए सिवनी कलेक्टर प्रवीण अढायच ने लखनादौन सीईओ को आदेश देते हुए कहा कि किसानों के बीच जाकर किसानों की समस्या सुने।

PunjabKesari

वे किसानों से मिलने पहुंचे आश्वासन देकर भूख हड़ताल समाप्त कराई गई भूख हड़ताल पर बैठे किसानों के द्वारा 9 बिन्दुओं पर नायब तहसीलदार मार्को को ज्ञापन सौंपा गया यह कहकर कि अगर 10-15 दिनों में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो पुनः हड़ताल और उग्र आंदोलन किया जाएगा इसकी सारी जबावदारी शासन प्रशासन की होगी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!