Edited By Himansh sharma, Updated: 16 Sep, 2024 06:59 PM
गणेश उत्सव के समापन के पहले नगर निगम ने गणेश विसर्जन की तैयारी शुरू कर दी है
इंदौर। (सचिन बहरानी): गणेश उत्सव के समापन के पहले नगर निगम ने गणेश विसर्जन की तैयारी शुरू कर दी है, इंदौर नगर निगम ने शहर के 97 स्थानों पर प्रतिमा संग्रहण केंद्र बनाए हैं, इसके साथ ही पर्यावरण हितैषी कुंड का भी निर्माण नगर निगम ने किया है,जहां मिट्टी की प्रतिमाओं को विसर्जित किया जा सकेगा। इसके अलावा शहर की जवाहर टेकरी पर भी गणेश प्रतिमाओं को विसर्जित किया जाएगा, महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने आज यहां का दौरा करते हुए व्यवस्था को देखा।
महापौर ने बताया की गणेश जी की प्रतिमाओं को सुरक्षित जवाहर टेकरी पर विधि-विधान से पूजन करके हाइड्रोलिक सिस्टम वाली तकनीक से विसर्जन किया जाएगा। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने नागरिकों से अपील की है कि वे तालाबों को सुरक्षित रखने व पर्यावरण को बचाने में सहयोग करें। जोनल कार्यालय सहित चिह्नित स्थानों पर बनाए कुंड में ही मिट्टी की प्रतिमाओं का विसर्जन करें। महापौर के दौरे के दौरान नगर निगम के एमआईसी सदस्यों के अलावा नगर निगम के अधिकारी मौजूद थे।