डाक टिकट इकट्ठा करने वाले स्कूली छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप

Edited By suman, Updated: 22 Jun, 2018 02:27 PM

good news for scholars who collect postage stamps get scholarships

डाक टिकट इकट्ठा करने वाले स्कूली छात्रों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही डाक विभाग ऐसे स्कूली छात्रों के लिए प्रतियोगिता रखने जा रहा है, जो डाक टिकटों को इकट्ठा करते हैं।

इंदौर: डाक टिकट इकट्ठा करने वाले स्कूली छात्रों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही डाक विभाग ऐसे स्कूली छात्रों के लिए प्रतियोगिता रखने जा रहा है, जो डाक टिकटों को इकट्ठा करते हैं। इसके माध्यम से चयनित छात्रों को हर साल छात्रवृत्ति दी जाएगी। पहली बार ऐसी योजना शुरू हो रही है। इससे बच्चों में स्टाम्प कलेक्शन के शौक को बढ़ावा दिया जाएगा।

डाक विभाग ने दीनदयाल स्पर्श योजना के तहत फिलाटेली छात्रवृत्ति स्कीम शुरू की है, जो स्टाम्प कलेक्शन करने वाले 6वीं से लेकर 9वीं कक्षा के छात्रों के लिए रखी है। छात्रों को इसके लिए फिलाटेली क्लब का सदस्य होना जरूरी है। योजना का हिस्सा बनने से पहले छात्रों को विभाग के फिलाटेली सेक्शन में एक्टिव अकांउंट खुलवाना होगा। आवेदन 30 जुलाई तक किया जा सकता है। विभाग की डायरेक्टर प्रीति अग्रवाल ने बताया कि इसका उद्देश्य डाक टिकट को बढ़ावा देना है, जिसे ज्यादा से ज्यादा छात्र इसका महत्व समझ सकेंगे। हर साल इस तरह की प्रतियोगिता रखी जाएगी। चयनित 40 विद्यार्थियों को 6-6 हजार की छात्रवृत्ति देंगे।

4 शहरों में होगी प्रतियोगिता
प्रदेशभर में 4 शहरों में प्रतियोगिता करवाई जाएगी, जिसमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर शामिल हैं। 5 अगस्त को लिखित प्रतियोगिता होगी, जिसमें भूगोल, इतिहास, समसामयिकी, विज्ञान, खेल-संस्कृत समेत अन्य विषयों से जुड़े 5-5 प्रश्न रहेंगे। वहीं 10-15 प्रश्न फिलाटेली से पूछे जाएंगे। इसमें चयनित विद्यार्थियों को दूसरे चरण में फिलाटेली प्रोजेक्ट दिया जाएगा। निर्धारित तारीख तक समूह में प्रोजेक्ट प्रस्तुत करना होगा। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!