गोविंद सिंह का आरोप-किसानों के नाम पर BJP नेताओं ने किया 200 करोड़ का घोटाला

Edited By suman, Updated: 28 Feb, 2019 04:32 PM

govind singh s allegation bjp leaders scam 200 crore fraud in farmers  names

बीजेपी द्वारा बार-बार किसान ऋण मुक्ति योजना पर सवाल उठाए जाने पर सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने बड़ा बयान दिया है। गोविंद सिंह ने कहा कि ''2007 में बीजेपी सरकार में किसान ऋण मुक्ति हुई थी, तब भी फर्जी तरीके से बीजेपी नेताओं ने जिला केंद्रीय बैंकों...

भोपाल: बीजेपी द्वारा बार-बार किसान ऋण मुक्ति योजना पर सवाल उठाए जाने पर सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने बड़ा बयान दिया है। गोविंद सिंह ने कहा कि '2007 में बीजेपी सरकार में किसान ऋण मुक्ति हुई थी, तब भी फर्जी तरीके से बीजेपी नेताओं ने जिला केंद्रीय बैंकों में अधिकारियों से साठ-गांठ कर करीब 200 करोड़ का घोटाला किया था। इसलिए हमारी सरकार किसान ऋण का फर्जीवाड़ा रोकने के लिए ही तीन तरह फार्म भरवा जा रही है। कई जिलों में किसानो के नाम पर फर्जी ऋण निकाल कर दबंगों द्वारा ब्याज पर पैसा चलाया जा रहा था, उन पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। जरूरत पड़ी तो कानून में संशोधन भी किया जाएगा, लेकिन किसानों को कोई परेशानी नही आने देंगें।'
 


PunjabKesari


मंत्री ने बीजेपी पर साधा निशाना
इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर भी जमकर निशाना साधा। गोविंद सिंह का कहना है कि 'बड़े पैमाने पर किसान ऋण मुक्ति योजना में गड़बड़ी हुई है। कई जगह ऐसी है, जहां ऋण नहीं लिए जाने के बावजूद भी बैंक लिस्ट में ऋण माफी के नाम आए हैं। ऐसी भी शिकायतें मिली है, जहां किसानों के अंगूठे लगवाकर ऋण लिया जा रहा है और ब्याज पर पैसे चलाया जा रहे है।'

 

PunjabKesari

 

मंत्री गोविंद सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा है और कहा कि '2007 में बीजेपी सरकार में किसान ऋण मुक्ति हुई थी, तब भी फर्जी तरीके से बीजेपी नेताओं ने जिला केंद्रीय बैंकों में अधिकारियों से साठ-गांठ कर करीब 200 करोड़ का घोटाला किया था।वही कांग्रेस सरकार के आने के बाद में आ रही गड़बड़ियों पर उन्होंने कहा कि अभी फिर से गड़बड़ी की शिकायत मिली है, पूरे मामले की प्रदेशभर से स्थिति आने के बाद दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी, नियमों में संशोधन करना पड़े तो भी करेंगे ताकि गड़बड़ी रोकी जाए'।

 

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!