ग्वालियर में बढ़ा प्रदूषण का ग्राफ, संक्रमण से रोगियों की संख्या में हुआ इजाफा

Edited By Jagdev Singh, Updated: 17 Nov, 2019 06:10 PM

graph increased pollution gwalior increase number of patients infection

पहले से प्रदूषण के मामले में ग्वालियर प्रदेश में अब्बल चल रहा है, लेकिन दीवाली के बाद तो यहां की आबोहवा में जैसे प्रदूषण का जहर ही घुल गया है। मौसम में आए बदलाव के साथ शहर में प्रदूषण का ग्राफ और ऊपर चला गया है। यही वजह है कि गड्ढों वाली सड़कों और...

ग्वालियर (अंकुर जैन): पहले से प्रदूषण के मामले में ग्वालियर प्रदेश में अब्बल चल रहा है, लेकिन दीवाली के बाद तो यहां की आबोहवा में जैसे प्रदूषण का जहर ही घुल गया है। मौसम में आए बदलाव के साथ शहर में प्रदूषण का ग्राफ और ऊपर चला गया है। यही वजह है कि गड्ढों वाली सड़कों और धूल की वजह से प्रदूषण का मानक पीएम -10 ,जो डस्ट से बढ़ता है 211.02 पर जा पहुंचा तो पीएम -2.5 जो वाहन प्रदूषण का मानक है बढ़कर 138.65 पर जा टिका हैं जो सेहत के लिए काफी खतरनाक है।

PunjabKesari

धूल के पार्ट काफी सूक्ष्म होते हैं जो सीधे मुंह और श्वासनली के माध्यम से सीधे फेफड़ों में प्रवेश कर जाते हैं, जबकि पीएम 10 अधिकतम 100 और पीएम 2.5 अधिकतम 60 के आसपास होना चाहिए। प्रशासन मानता है कि ग्वालियर शहर कुछ ज्यादा ही प्रदूषित होता जा रहा है। उन्होंने माना है कि वाहन प्रदूषण और खराब सड़कें इसके लिए दोषी हैं उसने जल्द हालात पर नियंत्रण की बात कही है।

वहीं डाॅक्टर कहते हैं कि ग्वालियर में संक्रमण जनित बीमारियों का बड़ा कारण यहां का बढ़ता प्रदूषण है जो वाहनों के काले धुंए और सड़कों से उड़ती धूल की वजह से है। इससे खांसी जुकाम गले की बीमारियों के साथ सांस की बीमारियों भी पैदा हो रही हैं। इस कारण प्रदूषण के संक्रमण से रोगियों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!