Edited By ASHISH KUMAR, Updated: 21 Feb, 2019 04:57 PM
मध्य प्रदेश में स्वाइन फ्लू का प्रकोप जारी है। अस्पतालों में लगातार एक के बाद एक मरीज इस गंभीर बीमारी की चपेट में रहा है। इस गंभीर बीमारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है...
भोपाल: मध्य प्रदेश में स्वाइन फ्लू का प्रकोप जारी है। अस्पतालों में लगातार एक के बाद एक मरीज इस गंभीर बीमारी की चपेट में रहा है। इस गंभीर बीमारी से निपटने के लिए स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने प्रदेश में अलर्ट जारी कर दिया है।

स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि प्रदेश में स्वाइन फ्लू जैसी गंभीर बीमारियों से निपटने के लिए गंभीर है। इसकी रोकथाम के लिए सरकार ने जरुरी इंतजाम किए हैं। सभी संबधित अधिकारियों को जरुरी निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए जागरुकता की जरुरत है।
गौरतलब है कि, राजधानी में स्वाइन फ्लू फैलने से 3 मौते हो चुकी हैं। जिनमें एक महिला और दो पुरुष शामिल है।