इंदौर में मधुमक्खी के डंक से हार्ट अटैक! मेडिकल साइंस हैरान, ‘काउनीस सिंड्रोम’ का दुर्लभ मामला सामने आया

Edited By Himansh sharma, Updated: 13 Nov, 2025 09:33 AM

heart attack due to bee sting in indore medical science surprised

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से आई इस खबर ने डॉक्टरों और मरीजों दोनों को चौंका दिया है।

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से आई इस खबर ने डॉक्टरों और मरीजों दोनों को चौंका दिया है। शहर के एक निजी अस्पताल में 75 वर्षीय बुजुर्ग को मधुमक्खी के डंक लगने के कुछ ही देर बाद हार्ट अटैक हो गया। यह मामला ‘काउनीस सिंड्रोम (Kounis Syndrome)’ का उदाहरण है, जिसमें एलर्जिक रिएक्शन के चलते हार्ट अटैक हो सकता है।

जानकारी के मुताबिक, बुजुर्ग को मधुमक्खी के डंक के बाद गंभीर एलर्जी हुई और फिर सीने में तेज दर्द शुरू हो गया। ईसीजी व ट्रोपोनीन टेस्ट में हार्ट अटैक की पुष्टि हुई। डॉक्टरों ने तुरंत कार्डियक उपचार शुरू किया, जिससे मरीज की जान बचाई जा सकी।

डॉ. अरविंद रघुवंशी ने बताया — “ऐसे मामलों में सेकंड्स की देरी भी खतरनाक हो सकती है। मधुमक्खी या किसी भी कीट के डंक के बाद अगर एलर्जिक रिएक्शन या सांस लेने में दिक्कत महसूस हो, तो तुरंत अस्पताल पहुंचना जरूरी है।”

 यह केस न सिर्फ इंदौर बल्कि पूरे मेडिकल जगत के लिए चेतावनी है — एक छोटा-सा डंक भी दिल पर वार कर सकता है!

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!