मंदसौर में भारी बारिश का कहर, स्कूलों में दो दिन का अवकाश

Edited By meena, Updated: 09 Aug, 2019 04:49 PM

heavy rain havoc in mandsaur two days holiday in schools

गुरुवार और शुक्रवार को बारिश लोगों पर आफत बनकर बरसी। इस दौरान कुछ कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो गए तो कही पेड़ गिर गए। बारिश के कारण नाहरगढ़-बिल्लौद, मेलखेड़ा-चंदवासा, दलौदा-सेमलिया हीरा, सीतामऊ आलोट मार्ग बंद रहे। लोग अपने काम से लौटकर घर जाने के प्रयास...

मंदसौर(प्रीत शर्मा): गुरुवार और शुक्रवार को बारिश लोगों पर आफत बनकर बरसी। इस दौरान कुछ कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो गए तो कही पेड़ गिर गए। बारिश के कारण नाहरगढ़-बिल्लौद, मेलखेड़ा-चंदवासा, दलौदा-सेमलिया हीरा, सीतामऊ आलोट मार्ग बंद रहे। लोग अपने काम से लौटकर घर जाने के प्रयास में अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। हालात ये हैं कि शहर का आसपास के क्षेत्रों से संपर्क टूट गया है। स्कूली बच्चों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में कलेक्टर मनोज पुष्प ने मंदसौर जिले के सभी स्कूलों में 10 अगस्त को शासकीय अवकाश घोषित किया है।

PunjabKesari

मंदसौर में जनजीवन अस्त व्यस्त

  • तेज बारिश के कारण ग्राम देथली में एक पुराने मकान की दीवार भरभराकर गिर पड़ी। रामगोपाल महाजन ने अपने मकान की दीवार गिरने की सूचना पटवारी को दी। हालांकि गनीमत रही दीवार गिरने से कोई जनहानि नहीं हुई।
  • सेमलिया हीरा के पास सोमली नदी का पुल पार करते समय एक मोटरसाइकल नदी में बह गई।

    PunjabKesari
     
  • ग्राम देथली बुजुर्ग में एक पुराने मकान की दीवार भरभराकर गिर पड़ी। 
  • तेज बारिश के कारण दर बाजार में एक कच्चा मकान ढह गया। 
  • नई आबादी थाना क्षेत्र के ग्राम उदयपुरा में कोलवा सोसाइटी में सेल्समैन मुकेश पानी के तेज बहाव में बह गया। शुक्रवार सुबह सेल्समेन का शव नाले में ही कुछ दूरी से मिला।
  • शामगढ़ में ग्रामीणों ने स्कूली बच्चों को ट्रैक्टर पर बैठाकर पुलिया पार करवाया है।
  • शामगढ़ के ही असावती में स्कूली बच्चों को पुलिया पर पानी होने की वजह से दोनों ओर रस्सी बांधकर उसके सहारे एक ओर से दूसरी ओर ले जाया जा रहा है।

    PunjabKesari
  • मल्हारगढ़ के अमरपुरा गांव में एक ट्रैक्टर चालक पुल पर पानी होने बावजुद भी ट्रैक्टर सहित पुलिया को पार करने की कोशिश करता है। इस दौरान चालक पुल के बीच मे पहुचता ही है कि ट्रेक्टर का संतुलन बिगड़ जाता है और ट्रैक्टर पर सवार चालक सहित एक अन्य युवक ट्रैक्टर सहित पानी मे समा जाते है। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं होती है। क्योंकि पानी के बहाव में बहे युवक जैसे तैसे तैरकर बाहर आ जाते है।
  • अफजलपुर क्षेत्र के रठाना गांव में पुल पर पानी होने के बाद भी एक युवक पुल पार करने की कोशिश करता है, इस दौरान युवक को वहां खड़े लोग रोकने की कोशिश भी करते है। तभी पुल पर पानी का बहाव ज्यादा हो जाने के कारण युवक के पैर लड़खड़ा जाते है और वह बहाव के साथ बह जाता है। हालांकि बाद में यहां भी ग्रामीणों की मदद से युवक को बचा लाया जाता है।

PunjabKesari

जिलें में सरकारी छुट्टी की घोषणा
कलेक्टर का कहना है की जिले में ऐसे स्कूल जहां बच्चे छोटी पुलिया को पार कर स्कूल जाने को मजबूर है ऐसी जगहों पर जिला शिक्षा अधिकारी को 2 दिन का अवकाश रहेगा। साथ ही जो वे लोग जो मना करने पर भी पुल पार करेंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी। कल एक बस द्वारा यात्रियों की जान जोखिम में डाली गई थी। उसका परमिट और ड्राइवर का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!