Weather Alert: मावठे की बारिश, 27-28 जनवरी को गरज-चमक के साथ इन जिलों में बरसेंगे बादल

Edited By Himansh sharma, Updated: 25 Jan, 2026 12:45 PM

madhya pradesh weather update rain  cold wave ahead

मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रिय होने से प्रदेश में 27 और 28 जनवरी को मावठे की बारिश देखने को मिलेगी।

भोपाल। मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट लेने जा रहा है। वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के सक्रिय होने से प्रदेश में 27 और 28 जनवरी को मावठे की बारिश देखने को मिलेगी। मौसम विभाग ने राज्य के आधे से अधिक जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस बारिश के बाद प्रदेश में सर्दी का असर और तेज होने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन के कारण ग्वालियर-चंबल अंचल में बादल और कोहरा छाने लगा है। इसका असर धीरे-धीरे पूरे मध्य प्रदेश में देखने को मिलेगा।

27 जनवरी को इन जिलों में बारिश का अलर्ट

भोपाल, उज्जैन, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, विदिशा, राजगढ़, शाजापुर, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर और रतलाम में बारिश की संभावना जताई गई है।

28 जनवरी को इन संभागों में बदलेगा मौसम

जबलपुर और रीवा संभाग में बारिश का असर ज्यादा रहेगा। जबलपुर, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, मैहर, शहडोल, उमरिया, कटनी, दमोह, सागर, नरसिंहपुर, विदिशा और रायसेन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं रविवार को भी कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे।

सबसे ठंडा रहा मंदसौर

बीते शुक्रवार-शनिवार को प्रदेश में मंदसौर सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

राजगढ़: 7.4°C

नीमच (मारुखेड़ा): 7.9°C

कल्याणपुर: 8.2°C

पचमढ़ी: 8.2°C

कटनी (करौंदी): 9.2°C

बड़े शहरों का तापमान

भोपाल: 12.5°C

इंदौर: 12.2°C

ग्वालियर: 13.3°C

उज्जैन: 12.8°C

जबलपुर: 15.3°C

मौसम विभाग की चेतावनी:

मावठे की बारिश के बाद प्रदेश में ठंड का एक और तीखा दौर शुरू हो सकता है। लोगों को सुबह-शाम विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!