कर्मचारियों की Holidays को लेकर बड़ी अपडेट, इस जिले में कलेक्टर ने 31 जनवरी तक रद्द की छुट्टियां

Edited By meena, Updated: 13 Jan, 2026 07:46 PM

in dhar collector priyank mishra has cancelled employees  leaves until january

धार जिले के कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों के लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए समय-सीमा वाले

धार : धार जिले के कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक ली। बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों के लंबित मामलों की समीक्षा करते हुए समय-सीमा वाले प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता पर निराकरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि प्रशासनिक कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

बैठक में कलेक्टर मिश्रा ने बसंत पंचमी के कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए बड़ा निर्णय लिया। उन्होंने जिले के सभी सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के सभी प्रकार के अवकाश 31 जनवरी 2026 तक निरस्त करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही सभी को अनिवार्य रूप से मुख्यालय पर उपस्थित रहने के आदेश दिए गए हैं, ताकि व्यवस्थाओं में कोई कमी न रहे।

गौरतलब है कि हाल ही में मध्यप्रदेश के पांच जिलों—भोपाल, सतना, गुना, रीवा और विदिशा में मकर संक्रांति के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किए गए थे। विदिशा जिले में 15 जनवरी को भी अवकाश रहेगा, लेकिन धार जिले में अवकाश निरस्त होने से कर्मचारियों में निराशा देखी जा रही है।

इसके अलावा कलेक्टर ने स्वच्छ जल अभियान के तहत शोधन संयंत्रों और पेयजल टंकियों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने जीआईएस आधारित एप के माध्यम से निगरानी, वैकल्पिक पेयजल व्यवस्थाओं को सक्रिय रखने और सीएम हेल्पलाइन से जुड़ी शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित निराकरण करने पर भी जोर दिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!