Edited By meena, Updated: 08 Jun, 2023 12:24 PM

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया
सीधी (सूरज शुक्ला) : मध्य प्रदेश के सीधी जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। हादसा जिले के बरमबाबा डोल के पास हुआ जहां हाइवा ने बोलेरे से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो चकनाचूर हो गई। बोलेरे में सवार लोग कुंदौर गांव से सीधी के सिरसी गांव आ रहे थे। जिनमें से 5 की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं 2 अन्य ने बाद में दम तोड़ दिया। जानकारी मिलने पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची है।