लगातार हो रही बारिश से भरभरा कर ढहा मकान, 2 बच्चों सहित 4 लोग घायल

Edited By Vikas kumar, Updated: 13 Sep, 2019 07:16 PM

house collapses incessant rains 4 people including 2 children injured

मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण दमोह जिले में एक कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया। यह हादसा जनपद के मागंज वार्ड नंबर 6 में घटा। जहां दो मंजिला कच्चे मकान में मकान मालिक के परिवार के चार लोगों के साथ-साथ सात किराएदार भी रह रहे थे..

दमोह: मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण दमोह जिले में एक कच्चा मकान भरभरा कर गिर गया। यह हादसा जनपद के मागंज वार्ड नंबर 6 में घटा। जहां दो मंजिला कच्चे मकान में मकान मालिक के परिवार के चार लोगों के साथ-साथ सात किराएदार भी रह रहे थे। इस हादसे में दो बच्चों समेत चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। जिन्हें आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

PunjabKesari

कुछ समझने से पहले ही मकान ढह गया
मकान में मौजूद किराएदार के मुताबिक घटना रात करीब 11.30 बजे घटी। उन्होंने बताया कि मकान में कुछ हलचल हुई इससे पहले वह कुछ समझ पाते उससे पहले ही मकान भरभरा कर ढह गया। जिस वक्त मकान ढहा मकान मालिक छज्जू रैकवार अपनी पत्नी व दो बच्चों के साथ मकान कि ऊपरी मंजिल पर सो रहा था। छज्जू कि पत्नी मनीषा के मुताबिक लगातार हो रही बारिश के चलते घर कि छत टपक रही थी और वो अपने बच्चों को सुलाने कि कोशिश कर रही थी तभी उसे मकान ढहने का अंदेशा हुआ तो उसने दोनों बच्चों को अपने आंचल में छिपा लिया। इस हादसे में छज्जू रैकवार उसकी पत्नी मनीषा रैकवार व दोनों बच्चे घायल हुए हैं जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।

PunjabKesari

इसी मकान की निचली मंजिल के दूसरे फ्लोर में किराएदार प्रकाश अहिरवार अपने परिवार के 7 सदस्यों के साथ रह रहा था। प्रकाश ने बाताया कि गणेश विसर्जन के बाद वह अपने परिवार सहित मकान में सो रहे थे। बारिश भी जारी थी। ऐसे में मकान में कुछ हलचल होने लगी इससे पहले ही वह समझ पाते मकान ढह गया। उन्होंने कहा इस मामले में जान तो बच गई लेकिन मकान ढहने से मकान मालिक सहित उनकी पूरी गृहस्थी बर्बाद हो गई है। वही, तहसीलदार बबीता राठौर ने पीड़ितों को प्रशासन द्धारा हर संभव सहायता देने का भरोसा दिया है। इस हादसे में जो लोग घायल हैं उनका निजी अस्पताल में इलाज जारी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!