IIT खड़गपुर रखेगी कमलनाथ सरकार के कामकाज पर ध्यान, 2020 में देगी रिपोर्ट

Edited By meena, Updated: 15 Jul, 2019 06:16 PM

iit kharagpur will focus on government of kamalnath reports given in 2020

कमलनाथ सरकार गिरने के डर से खुद को पुख्ता करने की तैयारी में लग गई है। जनता की सेवा में कोई कमी न रह जाए इसके तहत कमलनाथ सरकार अपने कामकाज का सर्वे कराने जा रही है। सरकार ने इसका जिम्मा आईआईटी खड़गपुर को सौंपा है। इससे सरकार अपनेकामकाज के आंकलन को...

भोपाल: कमलनाथ सरकार गिरने के डर से खुद को पुख्ता करने की तैयारी में लग गई है। जनता की सेवा में कोई कमी न रह जाए इसके तहत कमलनाथ सरकार अपने कामकाज का सर्वे कराने जा रही है। सरकार ने इसका जिम्मा आईआईटी खड़गपुर को सौंपा है। इससे सरकार अपने कामकाज के आंकलन का पूरा ब्यौरा हासिल करेगी। इस सर्वे के आधार पर जनता को खुश रखने का प्लान तैयार किया जाएगा।

PunjabKesari, Madhya Pradesh Hindi News, Madhya Hindi Samachar News, IIT Kharagpur, Kamalnath Sarkar, Work survey, Government schemes and corruption,

कमलनाथ सरकार के अपने कामकाज का सर्वे खड़गपुर आईआईटी से करा रही है। जिसके तहत सरकारी योजनाओं और भ्रष्टाचार के खिलाफ उठाए गए कदमों के बारे में भी राय ली जाएगी। पुलिस व्यवहार, स्थानीय प्रशासन, पंचायत, नगरीय निकाय के कामकाज को लेकर भी संतुष्टि जानी जाएगी। इसमें सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के काम और व्यवहार के बारे में जाना जाएगा। इसमें हर जिले के हर ब्लॉक के चार गांव, दो ब्लॉक, हर गांव के 50 सो 100 लोगों से फॉर्म भरवाया जाएगा। आपको बता दें कि 11 पेज वाले फॉर्म में 30 सवाल हैं। फिलहाल सर्वे सिंतबर में शुरू होगा जिसकी रिपोर्ट मार्च 2020 में आएगी और उसके आधार पर ही कामकाज में बदलाव किया जाएगा।

PunjabKesari, Madhya Pradesh Hindi News, Madhya Hindi Samachar News, IIT Kharagpur, Kamalnath Sarkar, Work survey, Government schemes and corruption,


सर्वे में लोगो से पूछे जाने वाले सवाल:


-जीवन जीने का फिर से मौका मिले तो क्या बदलना चाहेंगे
-लोगों से नकारात्मक-सकारात्मक भावनाओं का पैमाना पूछा जाएगा
-सर्वे के बाद प्रदेश का हैप्पीनेस इंडेक्स तैयार किया जाएगा
-जीवन स्तर, उपलब्धियों, स्वास्थ्य, परिवार पड़ोसियों से संतुष्ट हैं या नहीं
-मुसीबत में परिवार, रिश्तेदार, दोस्त, पड़ोसी, सहकर्मी में से कौन काम आता है
-आप अपने गांव मोहल्ले, कार्यस्थल पर कितना सुरक्षित महसूस करते हैं
-जीवन स्तर, उपलब्धियों, स्वास्थय, परिवार पड़ोसियों से संतुष्ठ हैं या नहीं
-मुसीबत में परिवार, रिश्तेदार, दोस्त, पड़ोसी, सहकर्मी में से कौन काम आता है

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!