Edited By Himansh sharma, Updated: 30 Jan, 2026 10:52 AM
मध्य प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। आधे से ज्यादा प्रदेश इस वक्त घने कोहरे की चादर में लिपटा है
भोपाल। मध्य प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। आधे से ज्यादा प्रदेश इस वक्त घने कोहरे की चादर में लिपटा है, वहीं अब बारिश का नया दौर शुरू होने वाला है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि 31 जनवरी से 2 फरवरी तक प्रदेश के 40 से ज्यादा जिलों में बारिश हो सकती है।
अचानक क्यों बदला एमपी का मौसम?
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, बीते दो हफ्तों से प्रदेश में मौसम अस्थिर बना हुआ है। इसकी वजह है लगातार सक्रिय हो रहे पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance)।
उत्तर भारत में बर्फबारी
वहां से आई बर्फीली हवाएं हवा की दिशा में बार-बार बदलाव.. इन सभी कारणों से कभी ठंड बढ़ रही है, तो कभी नमी के साथ बारिश के हालात बन रहे हैं।
कोहरे की चपेट में आधा मध्य प्रदेश
शुक्रवार सुबह प्रदेश के करीब 24 जिलों में घना से मध्यम कोहरा देखा गया। भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर, चंबल, शहडोल, सागर और रीवा संभाग में दृश्यता काफी कम रही, जिससे सुबह के समय यातायात भी प्रभावित हुआ।
31 जनवरी: इन जिलों में बारिश का अलर्ट
ग्वालियर, विदिशा, छतरपुर, टीकमगढ़, अशोकनगर, भिंड, मुरैना, निवाड़ी, दतिया, शिवपुरी, श्योपुर, गुना और सागर।
1 फरवरी: राजधानी भोपाल समेत इन जिलों में पानी
भोपाल, ग्वालियर, गुना, विदिशा, सतना, सागर, सीहोर, रीवा, रायसेन, राजगढ़, श्योपुर, शाजापुर, शिवपुरी, अशोकनगर, आगर मालवा, मंदसौर, मुरैना, भिंड, छतरपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, दतिया, पन्ना और नीमच।
2 फरवरी: 40 से ज्यादा जिलों में बरसात
भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, विदिशा, शिवपुरी, श्योपुर, शाजापुर, शहडोल, सिंगरौली, सीधी, सतना, सीहोर, सागर, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम, रायसेन, राजगढ़, रीवा, मऊगंज, मैहर, मुरैना, भिंड, अशोकनगर, गुना, बड़वानी, बुरहानपुर, देवास, दतिया, दमोह, खरगोन, खंडवा, हरदा, धार, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, कटनी और उमरिया।
किसानों और आम लोगों के लिए जरूरी सलाह
सुबह-शाम कोहरे में सावधानी बरतें ,फसलों को नमी और बारिश से बचाने की तैयारी रखें,ठंड और बारिश के कारण तापमान में गिरावट संभव,मौसम का ये बदला मिज़ाज अगले 72 घंटे तक परेशानी बढ़ा सकता है।