Edited By meena, Updated: 30 May, 2023 03:12 PM

CM शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की अहम बैठक हुई...
भोपाल: CM शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की अहम बैठक हुई। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। जिनमें मुख्य फैसले ये है...
- मध्य प्रदेश कलाकार कल्याण कोष नियम-2023 जारी करने की स्वीकृति दी गई है। कलाकारों को मिलने वाली सहायता राशि बढ़ाई गई।
- जंगली जानवरों के हमले से मौत पर मृतक के परिवार को अब 8 लाख रु. देगी सरकार
- नर्मदा घाटी विकास विभाग में 6474 अस्थाई पदों की निरंतरता जारी रखने के लिए नर्मदा घाटी विकास विभाग को प्राधिकृत करने संबंधी स्वीकृति दी गई हैं।
- दमोह में MBBS की 100 सीटों वाले नवीन चिकित्सा महाविद्यालय के लिए स्वीकृति प्रदान की गई।
- इसके अलावा स्टार्ट-अप नीति में संशोधन संबंधित स्वीकृति मिली है।