अशोकनगर में जन्म के तीसरे दिन ही दूध देने लगी गाय की बछिया ,गांव वाले मान रहे चमत्कार

Edited By Himansh sharma, Updated: 15 Nov, 2024 05:28 PM

in ashoknagar the calf started giving milk on the third day of birth

अशोकनगर में गाय की बछिया द्वारा सिर्फ 3 दिन की आयु में दूध देने का हैरत अंगेज मामला सामने आया है।

अशोकनगर। मध्य प्रदेश के अशोकनगर में गाय की बछिया द्वारा सिर्फ 3 दिन की आयु में दूध देने का हैरत अंगेज मामला सामने आया है। कुछ लोग इसे गाय का अच्छे तरीके से भरण-पोषण का नतीजा बता रहे हैं तो अधिकांश लोग इस घटनाक्रम को कुदरत के करिश्मे से भी जोड़कर देखते हैं। अशोकनगर से करीब 2 किलोमीटर दूर आंवरी गांव के कृषक राधा रमन बैरागी की गाय ने करीब एक महीने पहले बछिया को जन्म दिया था। जन्म के सिर्फ 3 दिन बाद बछिया ने 25 से 30 ग्राम दूध देना शुरु कर दिया।

PunjabKesari किसान ने इस घटना की जानकारी पशु चिकित्सक को दी, जिन्होंने परीक्षण के बाद यह तस्दीक कर दी कि बछिया दूध दे रही है और उसे कोई बीमारी या विकार नहीं है। इसके बाद यह अनोखे घटनाक्रम की जानकारी अशोकनगर सहित गुना जिले में भी फैल गई और अब पशु पालक इस बछिया को देखने के लिए दूर-दराज से पहुंच रहे हैं। 

PunjabKesari14 नवम्बर तक गाय की बछिया की आयु एक माह हो चुकी है और दूध की मात्रा भी धीरे-धीरे बढ़ रही है। बता दें कि आमतौर पर गाय की बछिया कम से कम 6 माह की आयु में दूध देना शुरु करती है। इससे पहले गाय द्वारा दूध देने के मामले फिलहाल चर्चित नहीं है। लेकिन अशोकनगर जिले में गाय की बछिया द्वारा 3 दिन में ही दूध देना शुरु कर दिया, जो कौतुहल का विषय बना हुआ है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!