Edited By meena, Updated: 12 Jan, 2026 05:09 PM

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में भाजपा पर ‘गौ-माता’ के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला...
भोपाल (इजहार खान) : कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने शुक्रवार को आयोजित प्रेसवार्ता में भाजपा पर ‘गौ-माता’ के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा गाय के नाम पर वोट तो लेती है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। स्लॉटर हाउस और मांस निर्यात को बढ़ावा देकर भाजपा दोहरा खेल खेल रही है।
पटवारी ने कहा, “भाजपा गाय को राजनीति का मुद्दा बनाती है, लेकिन मांस निर्यात पर जीरो टैक्स देकर किसे फायदा पहुंचाया जा रहा है, यह सबके सामने है। अगर सच में गौ-रक्षा की चिंता होती, तो सरकार की नीतियां कुछ और होतीं।” जीतू पटवारी ने कहा कि भोपाल नगर निगम और सरकार गाय वध में शामिल है। सरकार ने विदेशों में सर्टीफिकेट दिए कि जैसा मांस चाहिए वैसा मिलेगा। यानी हलाल का मांस भेजेंगे।
भोपाल और इंदौर की घटनाओं पर सरकार को घेरा
प्रेसवार्ता में जीतू पटवारी ने भोपाल में गौ-वंश हत्या की घटनाओं और इंदौर में दूषित पानी पीने से हुई मौतों का मुद्दा भी जोर-शोर से उठाया। उन्होंने इन मामलों में राज्य सरकार की जवाबदेही तय करने की मांग करते हुए कहा कि यह केवल प्रशासनिक लापरवाही नहीं, बल्कि शासन की विफलता है। पटवारी ने दोनों मामलों में उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित करने की मांग की और कहा कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोहराई न जाएं।
मुख्यमंत्री पर तंज
सीएम मोहन यादव पर निशाना साधते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा, “केवल ट्रैक्टर चलाने से कोई किसान नहीं बन जाता। किसानों की असली पहचान उनके दर्द को समझने और उनकी समस्याओं का समाधान करने से होती है।” उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश का किसान आज भी खाद, बीज, बिजली और पानी की समस्याओं से जूझ रहा है, लेकिन सरकार केवल प्रतीकात्मक राजनीति में व्यस्त है।