Edited By meena, Updated: 25 Nov, 2024 05:06 PM
इंदौर में सूदखोरी से परेशान एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवक ने ऑनलाइन गेमिंग के लिए पैसे उधार लिए थे...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में सूदखोरी से परेशान एक युवक ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवक ने ऑनलाइन गेमिंग के लिए पैसे उधार लिए थे। जो न चुका पाने की सूरत में आत्महत्या जैसा खतरनाक कदम उठाया। युवक का इलाज तेजाजी नगर स्थित ट्रॉमा सेंटर में चल रहा था जहां सोमवार को उसकी मौत हो गई।
इंदौर के ग्राम दतोदा में रहने वाले छोटू पिता परमानंद राठौर इंदौर के मुसाखेड़ी इलाके में किराए से रहता था। जहां पर उसके द्वारा ऑनलाइन गेम खेलने के लिए ब्याज पर रुपए उधार लिए थे। जिसको न चुकाने के कारण उसपर लगातार सूदखोर दबाव बना रहे थे। जिससे परेशान होकर युवक के द्वारा जहरीली वस्तु खाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि जहर खाने के बाद युवक को उपचार के लिए तेजाजी नगर स्थित ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। फिलहाल इस पूरे मामले में तेजाजी नगर पुलिस ने मर्ग कायम किया है। साथ ही इस पूरे प्रकरण की जांच भी पुलिस के द्वारा शुरू कर दी गई है।