इंदौर में नहीं थम रहे लूट के मामले, पलक झपकते है पूर्व पार्षद का मोबाइल ले उड़े चोर

Edited By Vikas Tiwari, Updated: 04 Apr, 2021 05:05 PM

in the blink of an eye looted from the former councilor

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में इन दिनों मोबाइल छीनने की घटनाएं सामने आ रही हैं। बाइकर्स गैंग ने लगातार पुलिस की नाक में दम मचा रखा है। जहां आम जनता के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों के साथ भी मोबाइल लूट की घटनाएं सामने आ रही हैं।

इंदौर (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में इन दिनों मोबाइल छीनने की घटनाएं सामने आ रही हैं। बाइकर्स गैंग ने लगातार पुलिस की नाक में दम मचा रखा है। जहां आम जनता के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों के साथ भी मोबाइल लूट की घटनाएं सामने आ रही हैं।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Indore, crime, robbery, mobile robbery, bikers gang

मामला तुकोगंज थाना क्षेत्र के जंजीरवाला चौराहे का है जहां जनप्रतिनिधि और पूर्व पार्षद अशोक जरवाल जंजीरवाला चौराहे पर अपने मोबाइल फोन से बात कर रहे थे। उसी दौरान मुंह पर मास्क लगाए ब्लू रंग की गाड़ी में दो युवक अचानक पीछे से आए और पूर्व पार्षद का मोबाइल छीन कर फरार हो गए। घटना इतनी जल्दबाजी में हुई कि पार्षद महोदय समझ ही नहीं पाए। जब तक वह लोगों को चिल्ला कर उनके साथ हुई घटना के बारे में जानकारी देते। तब तक बदमाश मौके से फरार हो चुके थे। हालांकि इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। लेकिन यह पहला मामला नहीं है जहां इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया है। शहर में आए दिन लगभग 2 दर्जन से अधिक मोबाइल बाइक सवारों द्वारा छीन कर फरार हो जाने की घटनाएं सामने आती है। कहीं ना कहीं अब पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। जिस तरह से बाइकर्स गैंग लगातार पुलिस को एक बड़ी चुनौती देता नजर आ रहा है हालांकि देखना होगा की सीसीटीवी फुटेज आने के बाद क्या इस गिरोह को पुलिस पकड़ पाएगी।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!