Edited By meena, Updated: 11 Jul, 2024 03:43 PM
इंदौर में एक युवक का टीआई के केबिन में सिगरेट पीते वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है...
इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में एक युवक का टीआई के केबिन में सिगरेट पीते वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। इसके साथ ही थाने की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
दरअसल ये वीडियो इंदौर के जूनि इंदौर थाने का है। जहां एक युवक थाना में आता है और बेखौफ टीआई के केबिन में घुस जाता है। वह बड़े मजे से सिगरेट का धुंआ उड़ाता नजर आ रहा है। वीडीओ में युवक अपने आप को डीएसपी बता रहा है और थाने का दौरा करने की बात कहता नजर आ रहा है और सिगरेट पीकर बड़े ही आराम से थाने से निकल जाता है। वायरल वीडियो की जानकारी जैसे ही पुलिस के बड़े अधिकारियों को लगती है तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच जाता है।
पुलिस अधिकारी का कहना है कि युवक को पकड़ लिया गया है। उससे और उसके घरवालों से पूछताछ में पता चला कि युवक मानसिक रोग से पीड़ित है जिसके इलाज के कागज़ भी घरवालों ने पुलिस को दिखाए। वही पुलिस ने भी युवक को समझाइश के बाद छोड़ दिया है लेकिन इस घटना से पुलिस थाने की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े होते नजर आ रहे हैं।