इंदौर विकास प्राधिकरण का वार्षिक बजट तय, रीजनल पार्क, नए फ़्लाइओवर के साथ कई विकासकार्यों को मिली मंजूरी

Edited By meena, Updated: 19 Jun, 2024 06:43 PM

indore development authority s annual budget decided

बुधवार को इंदौर विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक आयोजित हुई...

इंदौर (सचिन बहरानी) : बुधवार को इंदौर विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक आयोजित हुई। संभागायुक्त दीपक सिंह और कलेक्टर आशीष सिंह भी इस बैठक में शामिल हुए। इंदौर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने बैठक में अपना लेखा जोखा सामने रखा। बैठक के माध्यम से वर्ष 2024-25 के लिए इंदौर विकास प्राधिकरण ने बजट तय किया है। इसमें करीब 1135 करोड़ रुपए की आय और 1100 करोड़ रुपए के खर्च शामिल किए गए हैं जिनका प्रावधान किया गया है। बैठक में शहर के विकास से जुड़े कई अहम कामों को सामने रखा गया जिसके बाद कई काम को बैठक के माध्यम से स्वीकृति भी मिल गई है।

इसके अलावा शहर में नए फ्लाईओवर सुपर कॉरिडोर पर स्टार्टअप पार्क विकसित करने की योजना को अनुमति मिल गई है। इसे पीपीपी मोडल के तहत विकसित किया जाएगा। इसके अलावा यहां पर कन्वेंशन सेंटर भी बनाने का फैसला किया गया है। इसके अलावा कुमेडी में आईडीए द्वारा बनाये गए आईएसबीटी को इसी साल पूरा कर लिया जाएगा। इसके अलावा नायता मुंडला में एक बस स्टैंड और तैयार कर लिया गया है। जल्द ही इसे नगर निगम को सौंपा जाएगा। इसके अलावा इंदौर विकास प्राधिकरण के द्वारा पर्यावरण को बचाने के उद्देश्य से शहर में ढाई लाख से अधिक पौधे भी लगाए जाएंगे। बैठक में संभागायुक्त के अलावा कलेक्टर आशीष सिंह सहित इंदौर विकास प्राधिकरण के सभी अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में पास हुए सभी प्रस्तावों पर जल्द ही अमल में लाने का काम इंदौर विकास प्राधिकरण के द्वारा किया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!