राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर इंदौर पुलिस हुई सतर्क, पूरे रास्ते मे रहेगी सुरक्षा...

Edited By meena, Updated: 25 Nov, 2022 05:23 PM

indore police alerted about rahul gandhi s bharat jodo visit

मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा प्रारंभ हो चुकी है। बुराहनपुर, खरगोन से होते हुए यात्रा महू पहुंचेगी और महू के बाद राउ होते हुए राजेंद्र नगर, राजेंद्र नगर से अन्नपूर्णा,

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा प्रारंभ हो चुकी है। बुराहनपुर, खरगोन से होते हुए यात्रा महू पहुंचेगी और महू के बाद राउ होते हुए राजेंद्र नगर, राजेंद्र नगर से अन्नपूर्णा, अन्नपूर्णा से कलेक्टर होते हुए राजवाड़ा पर पहुंचेगी उसके बाद वह उज्जैन के लिए प्रस्थान करेगी। जिसका रूट भी जारी हो गया है।

PunjabKesari

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से भारत जोड़ो यात्रा मध्यप्रदेश में आने के पूर्व ही एक धमकी भरा पत्र पुलिस विभाग के लिए चिंता का विषय बन गया था। हालांकि पुलिस ने धमकी देने वाले आरोपी को हिरासत में ले लिया है लेकिन फिर भी यात्रा को लेकर पुलिस किसी तरह की सुरक्षा में ढील नहीं देना चाहती हैं और यात्रा को लेकर इंदौर पुलिस हर कदम पर सतर्कता बरत रही है। यात्रा को सुगम और बिना व्यवधान के निकालने के लिए अब पुलिस विभाग कमर कस चुकी है।

PunjabKesari

हालांकि इसके लिए इंदौर पुलिस विभाग द्वारा खरगोन बुरहानपुर पुलिस प्रशासन से सहयोग ले रही है जिसके लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लगाने के बाद कहीं जा रही है, क्योंकि वहां से यात्रा निकल चुकी है। यात्रा को लेकर पुलिस उपायुक्त राजेश हिंगणकर ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि भारत जोड़ो यात्रा के लिए जारी रूट पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है साथ ही डॉग स्क्वाड टीम यात्रा मार्ग द्वारा चेकिंग की जा रही है।

PunjabKesari

दरअसल राहुल गांधी की सुरक्षा की दृष्टि से इंदौर में प्रवेश के पहले इंदौर के बम स्कॉड राजेंद्र नगर क्षेत्र से होते हुए। पूरे सड़क मार्ग पर अपनी टीम के साथ चेकिंग की टीम के साथ उनका निरीक्षण और बम निरोधक दस्ता भी छोटी से छोटी जगहों पर चेक किया जा रहा है। राहुल गांधी के साथ प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा और उनका बेटा भी साथ में है। साथ ही कांग्रेस के बड़े नेता भी सब साथ में चल रहे हैं। इसके अलावा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी यात्रा में शामिल होंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!