Edited By Vikas Tiwari, Updated: 19 Mar, 2023 04:42 PM

इंदौर पुलिस ने पैसे चुराने वाले ड्राइवर राजेंद्र पंडित को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में 2 दिन पहले फैक्ट्री मालिक ने कार से रुपए चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी।
इंदौर (गौरव कंछल): पुलिस ने मालिक के यहां से पैसे चुराने वाले ड्राइवर राजेंद्र पंडित को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में 2 दिन पहले फैक्ट्री मालिक ने कार से रुपए चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी और संदेह अपने ड्राइवर पर जताया था। जिसके बाद पुलिस ने मालिक की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया था। आज आरोपी ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उससे चुराए गए रुपए भी पुलिस ने बरामद किए हैं। पूरा मामला बाणगंगा थाना क्षेत्र का है।
कर्ज चुकाने के लिए बाप बना चोर
जांच अधिकारी स्वराज डाबी ने बताया फैक्ट्री मालिक ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने अपने व्यक्तिगत काम से अकाउंट से 4 लाख रुपए निकलवाये थे और उसे कार की डिक्की में रख दिए थे। तभी उनके ही ड्राइवर ने मौका पाकर रुपए चोरी किए। पूरे मामले में जब पुलिस ने ड्राइवर राजेंद्र पंडित (Rajendra Pandit) को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ की तो पहले तो पुलिस को वह बरगलाता रहा। लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से उससे पूछताछ की तो वह टूट गया और चोरी की बात स्वीकार कर ली। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसके बेटे की शादी के बाद से उसके ऊपर कर्ज था और उसी के चलते उसके मन में लालच आया और उसने कार में से रुपए चोरी किए थे। फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी राजेंद्र पंडित (Rajendra Pandit) को पैसों के साथ गिरफ्तार किया है।