Edited By Desh sharma, Updated: 16 Oct, 2025 09:30 PM

किन्नर विवाद के बीच एक बड़े बदलाव की खबर आ रही है। सभी को हटा कर महामंडलेश्वर डॉक्टर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को इंदौर की गद्दी सौंपी गई है। हिन्दू मुस्लिम विवाद के बाद किन्नर समाज ने इंदौर को लेकर ये निर्णय लिया है।
इंदौर (सचिन बहरानी): किन्नर विवाद के बीच एक बड़े बदलाव की खबर आ रही है। सभी को हटा कर महामंडलेश्वर डॉक्टर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी को इंदौर की गद्दी सौंपी गई है। हिन्दू मुस्लिम विवाद के बाद किन्नर समाज ने इंदौर को लेकर ये निर्णय लिया है।
महामंडलेश्वर किन्नर डॉक्टर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने वीडियो जारी कर दी जानकारी है और भाजपा के सभी जनप्रतिनिधि और विधायकों का मान आभार जताया है। आज भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने इंदौर पुलिस कमिश्नर से विवाद को लेकर मुलाक़ात की थी। सभी किन्नरी के रजिस्ट्रेशन को लेकर बात कही गई है। वहीं महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने कहा है कि वो गोरखपुर की रहने वाली है और हित के लिए काम करेंगी।