मिड डे मील में अनियमितताएं, अधिकारी डकार रहे बच्चों के हक का अनाज

Edited By Jagdev Singh, Updated: 19 Nov, 2019 12:50 PM

irregularities mid day meal officials doubling rights of children

गरीब बच्चों को भर पेट भोजन मिले जिससे ज्यादा से ज्यादा बच्चे स्कूल पहुंचे और उन्हें भूखा ना रहना पड़े। वहीं अधिकारियों की अनदेखी के कारण मिड डे मील में बच्चों को भरपेट भोजन नहीं दिया जाता है। अधिकारी बच्चों के हक का अनाज खुद डकार रहे हैं। एक ऐसा ही...

सीहोर (शैलेंद्र विश्वकर्मा): गरीब बच्चों को भर पेट भोजन मिले जिससे ज्यादा से ज्यादा बच्चे स्कूल पहुंचे और उन्हें भूखा ना रहना पड़े। वहीं अधिकारियों की अनदेखी के कारण मिड डे मील में बच्चों को भरपेट भोजन नहीं दिया जाता है। अधिकारी बच्चों के हक का अनाज खुद डकार रहे हैं। एक ऐसा ही मामला नसरुल्लागंज क्षेत्र के ग्राम छापरी से सामने आया है। जहां बच्चों ने बताया कि भोजन कराते समय भोजन खत्म हो जाता है और मैन्यू के अनुसार भोजन भी नहीं दिया जाता है।

PunjabKesari

मंगलवार के दिन खीर पूरी देना अनिवार्य है, परंतु बच्चों का कहना है कि 15 अगस्त के बाद आज तक उन्हें खीर पुरी नही दी गई, तो वहीं भोजन में पानी वाली सब्जियां परोसी जाती हैं। एक बार भोजन परोसने के बाद किसी बच्चे को और चाहिए तो डबल नहीं दिया जाता, जिसके कारण कई बच्चों को खाली पेट उठना पड़ता है। जब मीडिया ने संबंधित अधिकारी कर्मचारियों से बात करने की कोशिश की तो जिम्मेदार अधिकारियों ने फोन तक रिसीव नहीं किया।

PunjabKesari

वहीं जानकारी लेने पर पता चला कि कई महीनों से यहां कोई भी अधिकारी कर्मचारी मिड डे मील भोजन चेक करने तक नहीं आया। जिसके कारण समूह चलाने वाली महिलाओं के हौसले बुलंद हैं। सरकार जहां गरीब बच्चों को भर पेट भोजन देने के लिए करोड़ों रुपए का बजट देती है। वहीं स्थानीय कर्मचारियों की लापरवाही के कारण गरीबों का निवाला उन तक नहीं पहुंच रहा है। जिसके कारण कई अनियमितताएं देखी जा रही हैं।

PunjabKesari

वहीं हम अगर सीहोर जिले की नसरुल्लागंज तहसील ब्लाक अंतर्गत आने वाले कई ग्रामों की करें तो इससे पहले भी कई मामले मीडिया द्वारा उजागर किए गए। परंतु आज तक किसी भी अधिकारी कर्मचारी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। जिसके कारण अधिकारियों के लिए यह कोई नई बात नहीं है ऐसे मामले आए दिन आते रहते हैं अधिकारी कर्मचारी खानापूर्ति कर मामले को रफा-दफा कर देते हैं। वहीं सीहोर के जिला शिक्षा अधिकारी एसएस बिसेन ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला मेरे संज्ञान में आया है। जल्दी ही में इसकी जांच कराता हूं।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!