Edited By Vikas Tiwari, Updated: 05 Mar, 2023 12:58 PM

बिलासपुर के नेहरू चौक में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी (janta congress chhattisgarh j के कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
बिलासपुर (शेष कुमार): घरेलू गैस और व्यवसाय गैस सिलेंडर (Domestic Gas and Business Gas Cylinder) की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है। अलग अलग राजनीतिक दलों की ओर से घरेलू गैस सिलेंडर में 50 और व्यवसायिक सिलेंडर में 350 की बढ़ोतरी के बाद अलग-अलग तरीकों से प्रदर्शन कर विरोध जताया जा रहा है। बिलासपुर के नेहरू चौक में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जोगी (janta congress chhattisgarh (j) के कार्यकर्ताओं ने एकत्रित होकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
कार्यकर्ताओं ने जलाया पीएम मोदी का पुतला
इस दौरान जोगी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm modi) का पुतला भी जलाया। विरोध का प्रदर्शन करने पहुंचे जनता कांग्रेस के नेताओं ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा ने सत्ता में बैठने से पहले गैस सिलेंडर की कीमतों और महंगाई जमकर हाय तौबा मच आई थी। लेकिन सत्ता में बैठने के बाद लगातार बढ़ती महंगाई को लेकर चुप्पी साध ली है। गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ने के बाद अब खाद्य सामग्रियों की कीमतें बढ़ेंगी, जिससे आम आदमी पर महंगाई का बोझ बढ़ेगा।