Edited By meena, Updated: 27 Jul, 2024 02:37 PM
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भोपाल में प्रेसवार्ता के जरिए सरकार पर जमकर निशाना साधा...
भोपाल (विनीत पाठक) : पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भोपाल में प्रेसवार्ता के जरिए सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान पूर्व विधायक पारस सकलेचा, पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, विधायक नितेन्द्र सिंह राठौर, सतना विधायक सिद्धार्थ सिंह कुशवाहा उपस्थित रहे। जीतू पटवारी ने कहा कि सीएम के क्षेत्र उज्जैन में हर रोज एक मर्डर होता है। यह सरकार क्राइम, करप्शन, कर्ज की सरकार है।
जीतू पटवारी ने कहा कि बीज प्रमाणीकरण अधिकारी पिछले 15 सालों से एक ही जगह पर पदस्थ हैं। बीज कंपनियां ही उनका ट्रांसफर नहीं होने देती। यह भ्रष्टाचार का मामला है। उज्जैन में एक तालाब पर गेहूं लगा हुआ है, बंजर भूमि है उस पर गेहूं, सोयाबीन लगा हुआ है। यह रिपोर्ट है।
घास के खेत मे गेहूं यह करप्शन है। उज्जैन जिले में एक ही किसान से बीज कंपनियों ने एग्रीमेंट कर लिया। 200 से अधिक प्रकरण है। जितनी जमीन नहीं उससे 100 गुना अधिक बीज ले लिया। अमरूद, नींबू के बगीचे में गेहूं का उत्पाद हो रहा है। फर्जी तरीके से बीज खरीदे जा रहे हैं।