Edited By shahil sharma, Updated: 23 Feb, 2021 11:45 AM

आदिवासी गांव बहुल खेरी में जंगली हाथियों ने आतंक मचा रखा है। यहां छत्तीसगढ़ से आए जंगली हाथियों का तांडव देखने को मिला। जंगली हाथियों ने पिता समेत दो मासूम बच्चों को कुचल दिया। तीनों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत में फैल गई है।
सीधी (अनिल सिंह): आदिवासी गांव बहुल खेरी में जंगली हाथियों ने आतंक मचा रखा है। यहां छत्तीसगढ़ से आए जंगली हाथियों का तांडव देखने को मिला।
जंगली हाथियों ने पिता समेत दो मासूम बच्चों को कुचल दिया। तीनों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद इलाके में दहशत में फैल गई है। बता दें कि इससे पहले भी सीधी जिले में हाथियों का आतंक देखने को मिला था। 2 साल पहले एक महिला को भी हाथी ने उठाकर पटक दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।