कैलाश ने कमलनाथ को बताया नाकाबिल, कहा- वे अच्छे प्रशासक नहीं हैं, उपचुनाव में बुरी हार हारेंगे

Edited By Vikas kumar, Updated: 13 Sep, 2020 01:53 PM

kailash vijayvargiya targeted the former chief minister kamal nath

मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर में लगातार बढ़ रही कोरोना महामारी को लेकर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार को रेसीडेंसी कोठी में व्यापारियों के साथ बैठक की। विजयवर्गी...

इंदौर (गौरव कंछल): मिनी मुंबई कहे जाने वाले इंदौर में लगातार बढ़ रही कोरोना महामारी को लेकर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार को रेसीडेंसी कोठी में व्यापारियों के साथ बैठक की। विजयवर्गीय ने कहा कि ‘लॉकडाउन करना, दुकानें बंद करना अब इसकी आवश्यकता नहीं है जरूरी है तो जागरूकता की। हमें इस प्रकार से माइंड को सेट करना होगा कि कोरोना भी रहेगा और हम भी रहेंगे। इसलिए प्रोटोकॉल का पालन करें’

PunjabKesari, Kailash Vijayavargeeya, Kamal Nath, by election, Congress, BJP, Shivraj singh Chauhan

वहीं कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया से चर्चा करते हुए कमलनाथ पर जमकर हमला बोला, और कहा कि ‘कमलनाथ ने 15 महीनों में इतने मुद्दे दिए हैं कि एक-एक विधानसभा में 50-50 हजार वोट से हारेंगे। वे ना तो अच्छे प्रशासक हैं, ना ही अच्छे वक्ता। समाज में उनका कोई असर नहीं है। कमलनाथ के दौरे को लेकर विजयवर्गीय ने कहा कि वे कोई अच्छे वक्ता नहीं हैं, अच्छे प्रशासक नहीं हैं अच्छे व्यापारी जरूर हैं। लेकिन सांवेर ऐसी जगह नहीं जहां वे व्यापार करें। वोट खरीदने बेचने आएं हों तो बात दूसरी है'।

PunjabKesari, Kailash Vijayavargeeya, Kamal Nath, by election, Congress, BJP, Shivraj singh Chauhan

विजयवर्गीय ने कहा कि 'कमलनाथ का समाज के ऊपर कोई असर नहीं है। कमलनाथ ने शासन द्वारा जमा की जाने वाली बीमा राशि जमा ही नहीं की थी। उससे कम से कम तीन- चार हजार करोड़ का किसानों का नुकसान होता। शिवराज ने आते ही बीमा राशि जमा कर दी तो किसानों को चार हजार करोड़ रुपए मिल गए'।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!