श्रीलंका में सीता माता का मंदिर और सांची में अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध संग्राहलय का MP सरकार जल्द करवाएगी निर्माण

Edited By meena, Updated: 28 Jan, 2020 12:07 PM

kamal nath government will soon build the temple of sita mata in sri lanka

मध्यप्रदेश सरकार श्रीलंका में माता सीता का भव्य मंदिर और सांची में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बौद्ध संग्राहलय बनवाने की तैयारी में हैं। इसके लिए सीएम कमलनाथ ने शीघ्र ही योजना बनाने और उसका क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए...

भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार श्रीलंका में माता सीता का भव्य मंदिर और सांची में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बौद्ध संग्राहलय बनवाने की तैयारी में हैं। इसके लिए सीएम कमलनाथ ने शीघ्र ही योजना बनाने और उसका क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए हैं। सीएम ने कहा कि सीता माता मंदिर के डिजाइन को अंतिम रूप दिया जाए और इसके लिए इसी वित्त वर्ष में आवश्यक धन राशि भी उपलब्ध करवाई जाए।

PunjabKesari

जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि ‘मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि श्रीलंका में माता सीता का भव्य मंदिर बनवाया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि इसके लिए शीघ्र एक समिति बनाएं, जिसमें मध्यप्रदेश व श्रीलंका सरकार के अधिकारियों के साथ महाबोधि सोसायटी के सदस्य भी शामिल हों।’ उन्होंने कहा कि यह समिति मंदिर निर्माण के कार्यों पर नजर रखेगी, जिससे समय सीमा के अंदर मंदिर का निर्माण हो सके।

PunjabKesari

इस संबध में सोमवार को सीएम कमलनाथ मंत्रालय में मध्यप्रदेश के जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल के साथ हुई बैठक में चर्चा कर रहे थे। बैठक में महाबोधि सोसायटी के अध्यक्ष बनागला उपतिसा भी उपस्थित थे। सीएम ने भोपाल के निकट सांची में बौद्ध संग्रहालय, अध्ययन व प्रशिक्षण केंद्र बनाने के लिए आवश्यक भूमि आवंटित करने के साथ यहां अंतर्राष्ट्रीय स्तर का संस्थान बनाने को कहा। उन्होंने कहा कि इसके लिए शीघ्र ही कार्य योजना बनाई जाए।

PunjabKesari

सांची में बनेगा अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध संग्राहलय
मध्य प्रदेश सरकार प्रसिद्ध धार्मिक बौधस्थली सांची को टूरिस्ट हब बनाने की तैयारी भी कर रही है। इसके लिए सांची में अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध संग्राहलय, अध्ययन व प्रशिक्षण केंद्र बनाया जाएगा। इस संबध में जनसंपर्क मंत्री जो हाल ही में श्रीलंका दौरे से लौटे हैं ने बताया कि अगर प्रदेश को अच्छी हवाई सेवा मिली तो श्रीलंका सहित बौद्ध धर्म को मानने वाले अन्य देशों में रह रहे श्रद्धालुओं को सांची आने में सुविधा होगी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!