Edited By meena, Updated: 06 Jun, 2023 01:20 PM

देश भर में प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में लगभग 5 महीने बाद दान पेटी खोली गई जिसमें पहले दिन मंदिर की चार मुख्य दानपेटी सहित आठ पेटियों को खोला गया
इंदौर(गौरव कंछल): देश भर में प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर में लगभग 5 महीने बाद दान पेटी खोली गई जिसमें पहले दिन मंदिर की चार मुख्य दानपेटी सहित आठ पेटियों को खोला गया। दिनभर चली इस गिनती में तकरीबन 30 लाख रुपए से अधिक के नोट निकले। खास बात यह रही कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 2000 के नोट बंद होने की घोषणा के बाद दान पेटी में 2000 के नोट पिछली बार से 35 फ़ीसदी ज्यादा निकले। दान पेटी में इस बार भारती प्रवासी सम्मेलन का असर भी देखने को मिला।

मंदिर के पुजारी अशोक भट्ट ने बताया कि दान पेटी में डॉलर, दिरहम,ऑस्ट्रेलियन डॉलर सहित कई रुपए निकले। भारतीय प्रवासी सम्मेलन के दौरान बड़ी संख्या में देश विदेश से आए मेहमान मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंचे थे।

बता दें कि खजराना गणेश मंदिर में हर साल लाखों रुपए का चढ़ावा मंदिर में चढ़ता है। इन दान पेटिओं की गिनती तकरीबन 5 से 7 दिनों तक चलेगी जिसमें लाखों रुपए निकलने की संभावना है।