Edited By Himansh sharma, Updated: 26 Aug, 2024 11:47 AM
पुलिस ने जिले की सीमा क्षेत्र में नाकाबंदी लगाई थी एक पिकअप वाहन आते हुए दिखा
खरगोन। मध्य प्रदेश की खरगोन पुलिस ने महाराष्ट्र सीमा से लगे हेलापड़ावा क्षेत्र में घेराबंदी कर एक पिकअप वाहन को रोका और उसमें भरे हुए 11 गोवंश मुक्त कराए गए हैं गोवंश के पैर बंधे हुए थे और कुछ गोवंश के तो मुंह पर भी रस्सी कसकर वाहन में ऊपर की तरफ बांधा गया था और वह छटपटा रहे थे। पुलिस को देखकर मौके से गोवंश तस्कर वाहन को छोड़कर जंगल की तरफ भाग गया अभी पुलिस गोवंश तस्कर की तलाश कर रही है।
पुलिस ने जिले की सीमा क्षेत्र में नाकाबंदी लगाई थी एक पिकअप वाहन आते हुए दिखा दो उसको रोका गया लेकिन पिकअप वाहन चालक बैरिकेडिंग तोड़कर भागने का प्रयास करने लगा और फिर पिकअप वाहन से उतरकर ड्राइवर जंगल की तरफ भाग गया, पुलिस ने जब पिकअप वाहन त्रिपाल हटाकर देखा तो उसमें 11 गोवंश बांधे हुए थे, जिनको मुक्त कराया गया है। पुलिस ने 6 लाख रुपए कीमत का वाहन जप्त कर लिया है।