Edited By Vikas Tiwari, Updated: 20 Mar, 2023 08:26 PM

मध्यप्रदेश के ग्वालियर बाबा के बेटे धार्मिक संस्थान द्वारा ग्वालियर में श्याम गुणगान महोत्सव के साथ ही बाबा के दरबार का आयोजन किया जा रहा है। खाटू श्याम बाबा का दरबार 21 मार्च को अचलनाथ शीश महल गार्डन चेतकपुरी साइंस कॉलेज के सामने आयोजित किया जाएगा।
ग्वालियर (अंकुर जैन): मध्यप्रदेश के ग्वालियर बाबा के बेटे धार्मिक संस्थान द्वारा ग्वालियर में श्याम गुणगान महोत्सव के साथ ही बाबा के दरबार का आयोजन किया जा रहा है। खाटू श्याम बाबा का दरबार 21 मार्च को अचलनाथ शीश महल गार्डन चेतकपुरी साइंस कॉलेज के सामने आयोजित किया जाएगा। जिसमें बाहर से आए कलाकारों द्वारा बाबा श्याम के भजनों की मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम आयोजकों द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम में भजन गायिका उमा लहरी शीतल पांडे, अतुल पारेख और अन्य भजन मंडली भी शामिल होंगी। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण मोर पंख क्रिएशन के द्वारा यूट्यूब पर किया जाएगा। कार्यक्रम ठीक शाम को 7:15 बजे से प्रारंभ होगा और देर रात तक जारी रहेगा। जिसमें आयोजक सदस्यों द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों से भागीदारी की अपील की गई है।