3 बेटियों ने लगातार तीसरी बार बढ़ाया MP का मान ! CSIR नेशनल एरोस्पेस लैब एरोफेस्ट के लिए केंद्रीय विद्यालय करेरा से हुई चयनित

Edited By meena, Updated: 19 Nov, 2024 01:40 PM

kv karera selected for csir national aerospace lab aerofest

पी.एम. श्री केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी करेरा की 3 बेटियों ने फिर परचम लहराया है...

शिवपुरी (भूपेंद्र शर्मा) : पी.एम. श्री केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी करेरा की 3 बेटियों ने फिर परचम लहराया है। उन्होंने केंद्रीय विद्यालय करेरा को लगातार तीसरी बार CSIR की नेशनल एरोस्पेस लैब एरोफेस्ट में जाने का रास्ता साफ किया। इससे पहले भी इस स्कूल की टीम 2022 और 2023 में यहां जा चुकी है। इस बार स्कूल की टीम की हैट्रिक हुई है। करैरा के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी में कक्षा 11वीं में पढ़ने बाली यह तीन बेटियां ऋतिका तिवारी, प्रीती श्रीवास्तव व सौम्या सोनी का चयन जिज्ञासा 0.4 कार्यक्रम के तहत CSIR की। नेशनल एरोस्पेस लैब एरोफेस्ट में जाने लिए हुआ है। MP से करैरा केंद्रीय विद्यालय ही एक मात्र CBSE स्कूल है जिसके बच्चे इसके चयनित हुए है। इससे पहले भी दो बार लगातार इसी स्कूल का चयन हुआ था। 2022 में कुमारी महिमा सूत्रकार, कुमारी नूपुर झा और कुमारी रक्षा यादव ने 2023 में कुमारी हंसिका वर्मा, कुमारी अन्वित सिंह भदौरिया और मास्टर निशांक शर्मा ने भी विद्यालय का नाम इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में रोशन किया था। अब तीसरी बार लगातार 2024 में चयन होने से हैट्रिक लगी है। तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय एयरोस्पेस प्रयोगशाला (NAL) द्वारा 18 से 20 दिसम्बर 2024 तक किया जाएगा जिसमे स्कूल की तीनों बेटियां शामिल होंगी।

PunjabKesari

वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) का एक प्रमुख घटक है, जो भारत के नागरिक विमानन क्षेत्र के विकास में योगदान देता है। विद्यालय के विज्ञान विभाग के प्रभारी और कार्यक्रम के निर्देशक  अंकुर मिश्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के "शिक्षा आपके द्वार" अभियान के तहत 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों से वायुयान प्रक्षेपण प्रणाली पर आधारित प्रोजेक्ट रिपोर्ट मांगी गई थी। करेरा विद्यालय की टीम ने अपनी उत्कृष्ट प्रोजेक्ट रिपोर्ट के आधार पर यह स्थान प्राप्त किया।

विद्यालय की तीन छात्राओं प्रीति श्रीवास्तव, सौम्या सोनी और ऋतिका तिवारी जिनका चयन CSIR NAL एरोफेस्ट 2024 के लिए हुआ है। यह तीनों बचपन की सहेलियां भी है और हर काम में यह त्रिदेवियों की तरह नजर आती हैं। चाहे पढ़ने खेलने का मामला हो या कहीं घूमने जाने का। चयनित छात्राएं बेंगलुरु में वैज्ञानिकों के साथ मिलकर एयरक्राफ्ट डिज़ाइन की बारीकियों को सीखेंगी और अन्य प्रमुख विज्ञान प्रयोगशालाओं का दौरा करेंगी। कार्यक्रम के अंतर्गत छात्रों को विभिन्न शैक्षणिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर भी मिलेगा। तीनों बेटियां अपने प्रोजेक्ट के चयन से काफी खुश हैं।

पूरे देश से 20 और MP से एक मात्र CBSC स्कूल केवी करैरा की बेटियों का चयन होना करेरा के लिए तो गौरव की बात है ही प्रदेश के लिए भी गौरव की बात है। उससे भी ज्यादा गौरव की बात यह कि इस बार के चयन में तीनों बेटियां ही चयनित हुई है जो कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के स्लोगन को सार्थक करती है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!