Edited By meena, Updated: 14 Jun, 2023 12:19 PM

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की महत्वाकांक्षी लाड़ली बहना योजना ने अपने आगाज के साथ ही एक खास तरह का इतिहास रच दिया
भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की महत्वाकांक्षी लाड़ली बहना योजना ने अपने आगाज के साथ ही एक खास तरह का इतिहास रच दिया। दरअसल इस योजना की पहली किश्त वितरण में जो आंकड़ा सामने आया, उसके मुताबिक इसके तहत 98.5 फीसदी सफल भुगतान हुआ। इतने बड़े स्तर पर संचालित किसी योजना में सफलता का ये प्रतिशत अपने आप में काफी अहम हो जाता है।
इस योजना की पहली किश्त के तहत मुख्यमंत्री शिवराज ने 1209 करोड़ 64 लाख रुपये की राशि बहनों के खाते में अंतरित की। अंतरित राशि में 98.5 प्रतिशत भुगतान सफल रहा है। बाकी 1.5 प्रतिशत मामलों को व्यक्तिगत रूप से चिन्हित किया गया है। समस्या का पता लगा कर आने वाले सप्ताह में सुधारात्मक कार्रवाई की जाएगी, जिससे 25 जून के पहले हितग्राहियों के खाते में राशि जमा हो जाए।

अभी तो राशि और बढ़ेगी!
गौरतलब है, कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने बहनों को प्रतिमाह मिलने वाली 1000 रूपये की राशि को बढ़ाने का भी ऐलान किया है, उन्होंने कहा है, कि इसे बढ़ाकर 3 हज़ार रुपए तक किया जाएगा। जो आने वाले समय में 1000 रुपये के स्थान पर 1250 रूपये, इसके बाद 1500 रूपये, फिर 2000 और इसके बाद 2250 रुपये, 2500 रूपये और फिर 2750 रुपये करते हुए राशि को 3 हज़ार रूपये तक बढ़ाया जाएगा।

बहनों को मिली कई और राहतें
योजना के लिए विवाहित पात्र बहन की न्यूनतम आयु 23 वर्ष के स्थान पर 21 वर्ष की गई है। वर्तमान में 23-60 वर्ष की विवाहित बहनें योजना में पात्र हैं। यदि किसी परिवार की 60 वर्ष से अधिक आयु की महिला को सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अथवा अन्य किसी योजना में प्रतिमाह 1000 रूपये से कम राशि प्राप्त हो रही हो तो अतिरिक्त राशि योजना में स्वीकृत की जाएगी जिससे उसे कुल 1000 रूपये की राशि प्राप्त हो सके। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि लाड़ली बहना योजना में ऐसे परिवार भी लाभान्वित होंगे जहां ट्रैक्टर हैं। ट्रैक्टर को चार पहिया वाहन की श्रेणी में नहीं माना जाएगा। अत: इन परिवार की बहनों को भी 1000 रूपये प्रतिमाह मिलेंगे।