Edited By meena, Updated: 30 Jul, 2024 05:19 PM
रक्षाबंधन से पहले मध्य प्रदेश की मोहन सरकार लाड़ली बहनों को एक और बड़ी सौगात देने जा रही है...
भोपाल : रक्षाबंधन से पहले मध्य प्रदेश की मोहन सरकार लाड़ली बहनों को एक और बड़ी सौगात देने जा रही है। अब लाड़ली बहनों को रसोई गैस सिलेंडर के दामों में बड़ी राहत देने जा रही है। लाड़ली बहनों को अब एक सिलेंडर 450 रुपए में मिलेगा। बाकी की राशि की आपूर्ति प्रदेश सरकार खुद करेगी। मंगलवार को कैबिनेट की बैठक यह निर्णय लिया गया है। सरकार ने कहा कि लाडली बहनों को सिलें डर के सिर्फ 450 रुपए देने होंगे। प्रदेश में 40 लाख मात्र लाड़ली बहनों को इस योजना का लाभ मिलेगा।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि रक्षा बंधन पर्व आने वाला है। ऐसे में हमारी लाड़ली बहनें जिनके पास उज्ज्वला योजना का गैस कनेक्शन है जिनकी प्रदेश में संख्या लगभग 40 लाख के आसपास है। उन सभी हितग्राही बहनों को हम अपने वित्तीय संसाधन से ₹450 में गैस सिलेंडर की जो सब्सिडी देने की हमने घोषणा पहले से की उसे पूरी करने की दिशा में आज कैबिनेट के माध्यम से मद बनाकर उसे स्वीकृति प्रदान की है।
बता दें कि रक्षाबंधन पर मध्य प्रदेश की मोहन सरकार लाडली बहनों को बड़ी सौगात देने जा रही है। इससे पहले लाडली बहनों के खाते में 1 अगस्त को अलग से 250 रुपए ज्यादा डालने की घोषणा की थी। बता दें कि सरकार लाडली बहनों को हर माह 1250 की आर्थिक मदद देती है। लेकिन इस बार रक्षाबंधन पर लाडली बहना योजना से जुड़ी सभी महिलाओं के खाते में 1500 रुपये डाले जाएंगे।