Edited By meena, Updated: 10 Jan, 2026 01:11 PM

बैतूल प्रवास पर पहुंचे मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बैतूल की जेल जमीन को 60 करोड़ रुपये में बेचने के मामले पर प्रतिक्रिया ली...
बैतूल (रामकिशोर पंवार) : बैतूल प्रवास पर पहुंचे मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने बैतूल की जेल जमीन को 60 करोड़ रुपये में बेचने के मामले पर प्रतिक्रिया ली। इस दौरान उमंग सिंगार ने सरकार के फैसले पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इस जमीन को लेकर शुरुआत में हाट बाजार को शिफ्ट करने का प्रस्ताव सामने आया था, जिससे सीधे तौर पर बैतूल के लोगों को फायदा मिल सकता था।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि बाद में सरकार ने नीति बदलते हुए इस बहुमूल्य जमीन को निजी कंपनी को बेच दिया और उसे सीधा फायदा पहुंचाया। उन्होंने आरोप लगाया कि यदि सरकार बाजार मूल्य के अनुसार इस जमीन का सौदा करती तो बैतूल को कहीं अधिक आर्थिक लाभ मिलता। इसके बजाय सरकार उद्योगपतियों की जेब भरने का काम कर रही है।
उमंग सिंघार ने साफ शब्दों में कहा कि इसमें जांच होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जमीन का असली लाभ बैतूल को कैसे मिले, इस पर सरकार को गंभीरता से विचार करना चाहिए। नेता प्रतिपक्ष ने यह भी बताया कि इस संबंध में वे सरकार को प्रस्ताव भेजेंगे ताकि बैतूल के हित में उचित निर्णय लिया जा सके।