Edited By Himansh sharma, Updated: 30 Sep, 2024 07:16 PM
सतना जिले में एक लग्जरी कार अचानक सड़क पर आग का गोला बन गई।
सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक लग्जरी कार अचानक सड़क पर आग का गोला बन गई। हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है कार जलकर राख हो गई है गनीमत रही की कार सवार बाल - बाल बच गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलगवां थाना क्षेत्र में इंडस्ट्रियल एरिया के पास रविवार की रात को एक कार में अचानक धुआं निकलने लगा, कार में मनोज दुबे अपने साथियों लालू और संतोष के साथ थे और ग्राम मांद की तरफ जा रहे थे अचानक कार में धुआं निकलते देख लालू ने कार रोक दी और तीनों तत्काल कार से दूर हो गए।
देखते ही देखते कार अचानक आग का गोला बन गई, सड़क पर जलती हुई कार को देखकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए थे। कार में लगी आग को बुझाने का काफी प्रयास किया गया, तत्काल सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। कुछ देर बाद दमकल वाहन मौके पर पहुंच गया और कार में लगी आग पर काबू पा लिया गया है, तब तक कार पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी थी।