Edited By meena, Updated: 18 Sep, 2023 06:16 PM
विश्वकर्मा जयंती के मौके पर मूर्ति विसर्जन करने के दौरान बड़ा हादसा हो गया
सीधी (सूरज शुक्ला) : विश्वकर्मा जयंती के मौके पर मूर्ति विसर्जन करने के दौरान बड़ा हादसा हो गया। जहां मूर्ति विसर्जन करते समय जमुनिहां बांध में तीन व्यक्तियों की डूब गए। तीनों की मौत की आशंका जताई जा रही है। घटना जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर की है यहां जमुनिहां बांध में दोपहर 12 बजे 20 से 25 की संख्या में लोग मूर्ति विसर्जन के लिए आए थे।
मूर्ति विसर्जन के समय नहाने के दौरान पांच व्यक्ति अचानक बांध के पानी में अनियंत्रित होने के कारण डूबने लगे जिसमें दो को बचा लिया गया एवं तीन व्यक्ति डूब गए। घटना की जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन का पूरा अमला एवं एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू करने पहुंची। लापता तीनों व्यक्तियों की तलाश जारी है।