GMC के छात्रों के समर्थन में उतरे मंत्री आरिफ अकील, कहा- डीन को तुरंत हटाया जाए

Edited By Vikas kumar, Updated: 07 Oct, 2019 05:57 PM

minister arif akeel landed in support of gmc students

कमलनाथ सरकार में मंत्री आरिफ अकील ने गांधी मेडिकल कॉलेज की डीन को तुरंत हटाने की मांग की है। अकील का कहना है कि ‘डॉ अरुणा कुमार जिस दिन से डीन बनी है उस दिन से गांधी मेडिकल कॉलेज और हमीदिया अस्पताल अव्यवस्थाओं का अड्डा बन गया है और करोड़ों रुपए खर्च...

भोपाल: कमलनाथ सरकार में मंत्री आरिफ अकील ने गांधी मेडिकल कॉलेज की डीन को तुरंत हटाने की मांग की है। अकील का कहना है कि ‘डॉ अरुणा कुमार जिस दिन से डीन बनी है उस दिन से गांधी मेडिकल कॉलेज और हमीदिया अस्पताल अव्यवस्थाओं का अड्डा बन गया है और करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी वहां मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। GMC में लड़कियों के हॉस्टल में हुई घटना बेहद शर्मनाक है और इस घटना को रोकने में डीन की असफलता साफ तौर पर दिखाई दे रही है। इस घटना के बाद उन्हें तुरंत पद से हटा देना चाहिए’।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Bhopal News, Gandhi Medical College, Health Mantra Sadho, Cabinet Minister Arif Akeel, students' uproar

मंत्री अकील ने कहा कि ‘डीन डॉ अरुणा कुमार की नियम विरुद्ध नियुक्ति हुई है और उनकी नियुक्ति के खिलाफ भी वे पहले पत्र लिख चुके हैं, बावजूद इसके अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। आरिफ अकली ने प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री और प्रमुख सचिव से मांग की है कि डॉ अरुणा कुमार को तुरंत ही हटाकर किसी योग्य व्यक्ति को वहां बैठाया जाए'।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Bhopal News, Gandhi Medical College, Health Mantra Sadho, Cabinet Minister Arif Akeel, students' uproar

बता दें कि GMC में स्थित हॉस्टल के रूम में घुसकर किसी बदमाश ने छात्रा के साथ अश्लील हरकत की और लूट भी की थी, जिसके मामले में जूनियर जूनियर डाक्टर्स डीन को हटाने की मांग को लेकर तीसरे दिन भी हड़ताल जारी रखे हुए हैं। पुलिस और प्रशासन लगातार उन्हें मनाने की कोशिशें कर रहा है, लेकिन वे डीन को हटवाने की मांग कर रहे हैं।   

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!