Edited By meena, Updated: 20 Nov, 2023 04:14 PM
छत्तीसगढ़ के राज्य दर्जा प्राप्त मंत्री छबीन्द्र कर्मा सोमवार को एक दिवसीय प्रवास पर इंदौर पहुंचे
इंदौर(सचिन बहरानी): छत्तीसगढ़ के राज्य दर्जा प्राप्त मंत्री छबीन्द्र कर्मा सोमवार को एक दिवसीय प्रवास पर इंदौर पहुंचे। जहां विश्व प्रसिद्ध भगवान खजराना गणेश के दर्शन किए। इस दौरान उन्होंने मीडिया से मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के राजनीति पर भी बात की।
छबीन्द्र कर्मा ने कहा कि इलेक्शन से छुट्टी मिली तो उज्जैन बाबा महाकाल के दर्शनों के लिए आया। वहां से इंदौर में यहां खजराना गणेश मंदिर में दर्शन किए। छबीन्द्र कर्मा ने हाल ही में हुए छत्तीसगढ़ इलेक्शन को लेकर कहा कि कांग्रेस की 75 सीट लेकर काम किया है, और कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में मेहनत भी इसी तर्ज पर है। साथ ही छत्तीसगढ़ का जनमानस भी कांग्रेस को चाह रहा है। उन्होंने कहा कि 2018 में हमने चुनाव में 36 घोषणा की गई थी, जिसमें से दो-तीन बची होगी और इस बार वह पूरी की जाएगी।
मंत्री ने कहा कि किसानों और बेरोजगारों को लेकर छत्तीसगढ़ सरकार ने काम किया है और खास बात है कि हमने छत्तीसगढ़ के आम लोगों तक पहुंचाने का काम किया है। छबीन्द्र कर्मा ने कहा कि इस बार भी बहुमत से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सरकार बनने जा रही है।