गाड़ी टकराने पर विवाद, बदमाशों ने इवेंट कंपनी संचालक की चाकू मारकर की हत्या, आरोपी फरार

Edited By meena, Updated: 17 Dec, 2022 11:16 AM

miscreants stabbed event company operator to death

मुख्यमंत्री के सपनों के शहर इंदौर में निगरानी लिस्टेड बदमाशों ने मामूली गाड़ी टकराने की बात को लेकर इवेंट कंपनी के संचालक युवक की चाकू से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी।

इंदौर(सचिन बहरानी): मुख्यमंत्री के सपनों के शहर इंदौर में निगरानी लिस्टेड बदमाशों ने मामूली गाड़ी टकराने की बात को लेकर इवेंट कंपनी के संचालक युवक की चाकू से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक युवक के पिता पर भी हमला किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पीएम के लिए भिजवा दिया है। वही आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी है।

PunjabKesari

दरअसल मामला एमआईजी थाना क्षेत्र के छोटी खजरानी चौराहे पर इवेंट संचालक तुषार सिंगर अपना काम करने वाले कर्मचारी के साथ जा रहा था। उसी दौरान गाड़ी टकराने की बात को लेकर गैंगस्टर सलमान लाला का भाई गोलू उर्फ लाईक बदमाश छोटा आदिल और अन्य साथियों ने मिलकर चाकुओं से जानलेवा हमला कर दिया। घटना में इवेंट संचालक तुषार को गंभीर चोट आई। तत्काल तुषार ने अपना होश संभाला और पिता को फोन किया। मौके पर पहुंचे पिता राहुल सेंगर ने जब बेटे को जमीन पर लहूलुहान देखा तो इसी दौरान बदमाशों ने पिता पर भी हमला कर दिया। जैसे तैसे पिता खून में लथपथ बेटे तुषार को लेकर निजी अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है। वहीं आरोपियों की तलाश कर रही है।

PunjabKesari

बता दें कि डीजीपी सुधीर सक्सेना ने प्रदेश में कॉम्बिंग गस्त के नाम पर अपराधियों को नियंत्रण करने के लिए अभियान चलाया था। जहां देर रात अभियान में इंदौर के पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने पुलिस कर्मियों की वाह-वाई करते हुए पीठ थपथपाई थी और एक रात में 1500 से भी अधिक बदमाशों की धरपकड़ का दावा किया था। लेकिन इस घटना के बाद के अनुमान लगाया जा सकता है कि पुलिस निगरानी और लिस्टेड बदमाशों की गिरेबान तक अपना हाथ क्यों नहीं डाल पाती। जबकि बेकसूर की बेरहमी से चाकू मारकर हत्या करने वाले बदमाशों पर कई अपराधिक रिकॉर्ड दर्ज है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!