Edited By Himansh sharma, Updated: 12 Mar, 2025 11:55 AM

मोहन सरकार ने पेश किया एमपी का बजट
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में बजट भाषण में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा है कि हमने 2025 -26 का बजट जीरो बेस्ड बजटिंग प्रक्रिया से तय किया है, सरकार का लक्ष्य है विकसित मध्य प्रदेश, इसका अर्थ है कि जनता का जीवन खुशहाल हो, बजट किसान ,नौजवान ,महिला और गरीब पर फोकस करके तैयार किया गया है।
मध्यप्रदेश बजट 2025 – मुख्य बिंदु
लाड़ली बहनों को अटल पेंशन योजना से जोड़ेंगे।
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा और सुरक्षा योजना का लाभ।
अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के लिए ₹25 करोड़ का प्रावधान।
पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण के लिए ₹1,086 करोड़।
गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों के लिए विशेष बीमा योजना।
प्रदेश में 39 नए औद्योगिक क्षेत्र – 3 लाख से अधिक नौकरियां।
53,000+ विशेष पिछड़ी जातियों के लिए आवास पूरे, 22 नए छात्रावास।
वर्ष 2047 तक सकल घरेलू उत्पाद (GDP) ₹250 लाख करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य।
वार्षिक आय ₹22 लाख 33 हजार तक बढ़ाने की योजना।
बजट में 2024 की तुलना में 15% की वृद्धि।
पिछले 22 वर्षों में सकल घरेलू उत्पाद 17 गुना बढ़ा।
'काम लगातार, फैसले असरदार' के सिद्धांत पर सरकार आगे बढ़ रही।