रेत माफिया के खिलाफ नर्मदापुरम प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 12 डंपर रेत और एक डंपर गिट्टी से भरा किया जप्त

Edited By meena, Updated: 22 Feb, 2024 12:26 PM

narmadapuram administration s big action against sand mafia

नर्मदापुरम में देर रात संयुक्त टीम में छापेमारी की है जिसमें 12 रेत से भरे ओवरलोड डंपरों को जप्त किया है...

नर्मदापुरम(गजेंद्र राजपूत): नर्मदापुरम में देर रात संयुक्त टीम में छापेमारी की है जिसमें 12 रेत से भरे ओवरलोड डंपरों को जप्त किया है। पूरी कार्रवाई में आरटीओ निशा चौहान यातायात डीएसपी संतोष मिश्रा और खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम के नेतृत्व में हुई। रात 2 बजे पुलिस लाइन के बल के साथ 30 सदस्यीय टीम ने तवा पुल के पास से इन रेत से भरे डंपरों को जप्त किया। कार्रवाई होने से ओवरलोड परिवहन करने वालों में हड़कंप मच गया। चेकिंग के दौरान रेत से भरे 12 डंपर एवं 1 डंपर गिट्टी का ओवरलोड पाया गया।

PunjabKesari

खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम ने बताया कि कलेक्टर के आदेश पर आज रात में संयुक्त टीम ने कार्रवाई की है बार बार ओवर लोड वाहनों की शिकायत प्राप्त हो रही थी जिस आज टीम ने कार्रवाई की किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना आए। इसलिए पुलिस लाइन का बल के साथ वज्र वाहन भी मौके पर आया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!