अलाव की आग से झुलसी मासूम! सिस्टम की बेरुखी से थम गई सांसें, पिता काटता रह गया काउंटरों के चक्कर

Edited By meena, Updated: 05 Jan, 2026 01:20 PM

nnocent child burned by campfire flames died due to the  s indifference

अलाव तापने के दौरान बड़ी बहन के हाथ से छूटकर आग में गिरी 5 महीने की मासूम ने गुना जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया है...

गुना (मिस्बाह नूर) : अलाव तापने के दौरान बड़ी बहन के हाथ से छूटकर आग में गिरी 5 महीने की मासूम ने गुना जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया है। परिजनों का आरोप है कि मासूम बच्ची का इलाज कराने के लिए उन्हें गुना जिला अस्पताल में स्टाफ द्वारा लगभग एक घंटे तक परेशान किया गया।

PunjabKesari

यह हृदय विदारक हादसा गुना के पड़ोसी जिला विदिशा की लटेरी तहसील अंतर्गत ग्राम निशोबर्री का है। पेशे से मजदूर दौलतराम अहिरवार की बड़ी बेटी रविवार रात लगभग 10 बजे अपनी 5 महीने की सबसे छोटी बहन आराध्या के साथ अलाव ताप रही थी। इसी दौरान आराध्या बड़ी बहन के हाथ से छूटकर आग में गिर गई। दौलतराम की शेष 3 बेटियों ने शोर मचाना शुरु किया, तब परिजन मौके पर पहुंचे और आराध्या को आनन-फानन में लटेरी अस्पताल लाया गया। लेकिन आराध्या की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने नजदीकी गुना जिला अस्पताल ले जाने की सलाह दी।

PunjabKesari

दौलतराम के मुताबिक वह सोमवार सुबह 6 बजे गुना जिला अस्पताल पहुंच गए थे। लेकिन यहां आराध्या को भर्ती कराने के लिए पूरी प्रक्रिया करीब एक घंट तक चली। उन्हें एक काउंटर से दूसरे काउंटर तक जाने के लिए कहा गया। सुबह-सुबह का समय होने की वजह से कर्मचारियों का सहयोग नहीं मिला। अंतत: 7 बजे आराध्या को बर्न वार्ड में भर्ती किया, जहां लगभग 30 मिनट बाद 7.30 बजे उसकी मौत हो गई। जानकारी सामने आई है कि दौलतराम 4 बेटियों के पिता हैं, आराध्या इनमें से सबसे छोटी और परिवार की लाड़ली है। उसकी मौत ने पूरे परिवार को गमजदा कर दिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!