Edited By Himansh sharma, Updated: 07 Aug, 2024 05:39 PM
राजगढ़ जिले में छोटी सी गलती से एक व्यक्ति की जान चली गई।
राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में छोटी सी गलती से एक व्यक्ति की जान चली गई। ट्रेन में यात्रा कर रहा एक यात्री बीड़ी पीने के लिए ट्रेन से नीचे उतर गया और ट्रेन की चपेट में आ गया यात्री की रेलवे स्टेशन पर ही मौत हो गई। इस हादसे के दौरान व्यक्ति का शरीर भी दो हिस्सों में बंट गया यह पूरी घटना राजगढ़ जिले के ब्यावरा रेलवे स्टेशन की है। जीआरपी पुलिस के हेड कांस्टेबल अजय यादव से मिली जानकारी के अनुसार ब्यावरा रेलवे स्टेशन पर अहमदाबाद से दरभंगा जा रही साबरमती एक्सप्रेस खड़ी थी, इसी ट्रेन में एक व्यक्ति सफर कर रहा था और बीड़ी पीने के लिए रेलवे ट्रैक पर उतर गया।
ट्रेन ने चलने का अचानक दे दिया सिग्नल
इस दौरान अचानक ट्रेन ने चलने का सिग्नल दे दिया ट्रेन में चढ़ते समय व्यक्ति का पैर फिसल गया और ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे ट्रेन के 14 डिब्बे एक-एक कर उस शख्स के ऊपर से गुजर गए। मृतक का शरीर दो हिस्सों में बंट गया इसके बाद उस व्यक्ति के जेब में मिली पर्ची से उसकी पहचान की गई मृतक यूपी का रहने वाला था और काम की तलाश में जा रहा था। मृतक की पहचान मुन्नालाल के रूप में हुई है।
काम की तलाश में राजगढ़ से गुना जा रहा था मुन्नालाल
मुन्नालाल काम की तलाश में राजगढ़ से गुना के लिए जा रहा था घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन ब्यावरा पहुंच गए थे। जीआरपी पुलिस का कहना है की ट्रेन से अचानक खट - खट की तेज आवाज आ रही थी, इसके बाद जब ट्रेन गुजरी तो देखा कि मुन्ना लाल का शरीर दो हिस्सों में बंट गया इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया गया।