Edited By Desh sharma, Updated: 14 Oct, 2025 04:42 PM

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शिवपुरी में बीजेपी और ज्योतिरादित्य सिंधिया को खूब निशाने पर लिया। पटवारी ने सिंधिया की चमड़ी मगरमच्छ से भी ज्यादा मोटी बताते हुए तंज कसे। गुना सड़क हादसे के बाद जीतू पटवारी ने सरकार और सिंधिया पर लापरवाही का...
(डेस्क): कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने शिवपुरी में बीजेपी और ज्योतिरादित्य सिंधिया को खूब निशाने पर लिया। पटवारी ने सिंधिया की चमड़ी मगरमच्छ से भी ज्यादा मोटी बताते हुए तंज कसे। गुना सड़क हादसे के बाद जीतू पटवारी ने सरकार और सिंधिया पर लापरवाही का आरोप लगाया। पटवारी ने गुना की खराब सड़कों को लेकर भी चिंता जताई गई। सिंधिया पर हमला करते हुए जीतू ने कहा कि गुना शहर के आकाशवाणी रोड पर पति और पत्नी की मौत हो गई, क्योंकि सड़के खराब हैं, पटवारी ने इस हादसे को सरकार और प्रशासन की लापरवाही का नतीजा बताया।
उन्होंने कहा कि गुना की सड़कें खतरनाक हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन की आंखें बिल्कुल बंद है। करवा चौथ वाले दिन पति और पत्नी का जान चली जाती है लेकिन किसी अधिकारी या मंत्री ने परिवार का हाल नहीं जाना। सरकार और मंत्रियों की असंवेदनशीलता दिखाता है।
वहीं शिवपुरी में लाडली बहना सम्मेलन के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस नेताओं को 'मगरमच्छ' बताते हुए कहा कि अगर उन्होंने कांग्रेस सरकार नहीं गिराई होती तो महिलाओं और किसानों को योजनाओं का लाभ नहीं मिलता।